featured देश

खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचे पहलवान, पिछले कल से कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी

delhi 1 खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचे पहलवान, पिछले कल से कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी

 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों को खेल मंत्रालय ने आज यानि वीरवार को बातचीत के लिए बुलाया।

यह भी पढ़े

मेरे इमोशंस के साथ खेला ठग सुकेश चंद्रशेखर- जैकलीन फर्नांडीज

आपको बता दें कि ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ जैसी प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसी रेसलर्स ने कहा कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं। फेडरेशन के कोच भी ऐसा सालों से करते आ रहे हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने भी धरने में दूसरे पहलवानों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने देश के लिए लड़ सकते हैं, तो हम अपने अधिकारों के लिए भी लड़ सकते हैं। बजरंग ने इसी के साथ कहा कि हम अपनी बहनों के साथ कुछ गलत नहीं होने दे सकते हैं और अब आवाज उठाने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि अभी खेल मंत्रालय ने फोन कर हमें बातचीत के लिए बुलाया है और चार पहलवान अधिकारियों से मिलने पहुंच गए हैं। बजरंग ने कहा कि बृजभूषण जल्द ही विदेश भागने वाले हैं।

delhi 1 खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने पहुंचे पहलवान, पिछले कल से कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी

आपको बता दें कि कॉमनवैल्थ गेम्स में तीन मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने बीते दिन रोते हुए कहा कि उनके अकेले के साथ नहीं, बल्कि कई महिला पहलवानों के साथ ब्रजभूषण शरण और उनके संघ से जुड़े कोच-रेफरी ने उत्पीड़न किया है। हालांकि, विनेश ने खुद के साथ यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही है। बता दें कि 30 से अधिक पहलवानों ने संघ पर अत्याचार और साजिश का आरोप लगाया है। दूसरी और बृजभूषण शरण ने सभी आरोपों को झूठा बताते हुए हर जांच के लिए तैयार होने की बात कही है।

Related posts

अब whatsapp की मदद से जानिए कहां कटी बिजली, मिलेगा अपडेट

Aditya Mishra

पेपर लीक मामले के लेकर कड़े कदम उठाए सरकार: प्रकाश जावड़ेकर

Rani Naqvi

आईईडी मामला पर NIA और ATS के अधिकारियों ने ली दिल्ली के सीमापुरी इलाके की तलाशी

Neetu Rajbhar