featured खेल देश

भारत- इंग्लैंड का पहला टेस्ट आज, भारत के लिए यह सीरीज नहीं आसान

Test match 2 भारत- इंग्लैंड का पहला टेस्ट आज, भारत के लिए यह सीरीज नहीं आसान
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। हालांकि यह सीरीज भारत के लिए काफी मुश्किलों भरी रहने वाली है।
दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मुकाबला
पहला टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। पिछले काफी समय से दोनों ही टीमों को इस मुकाबले का इंतजार था। पिछले मैचों में मिली हार के बाद टीम इंडिया टेस्ट मैच में जरूर जीतना चाहेगी।
दोनों टीमों का रिकार्ड
भारतीय टीम को पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा हार इंग्लैंड की धरती पर ही मिली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 12 टेस्ट मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वह सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर अब तक कुल 62 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से 7 में टीम को जीत मिली और 34 में हार का सामना करना पड़ा। 21 टेस्ट ड्रॉ रहे। पिछले 10 साल की बात की जाए, तो भारत ने 2011, 2014 और 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था। 2011 में इंग्लैंड ने भारत को क्लीन स्वीप किया।
इंग्लैंड में भारत का रिकार्ड नहीं है अच्छा
वहीं बात करें 2014 की तो 2014 में भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हारी थी। 2018 में भी इंग्लिश टीम ने भारत को 5 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से हराया था। ऐसे में विदेशी धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए राह आसान रहने वाली नहीं है।

Related posts

विजय माल्या के मामले अहम सुनवाई आज, सीबीआई व ईडी की टीम लंदन पहुंची

Ankit Tripathi

इस दिन आ रहा साल 2022 का दूसरा सुपरमून, जानिए कैसे नजर आएगा चांद

Rahul

बॉक्स ऑफिस पर फीका हुआ किंग ऑफ रोमांस का जादू, पीछे SRK

mohini kushwaha