#Meerut यूपी राज्य

विनायक विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, ध्यानचंद को किया नमन

vinayak vidyapeeth ssss विनायक विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, ध्यानचंद को किया नमन

मेरठ। मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ संस्थान मंे हाॅकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा तीन बार ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हाॅकी टीम के सदस्य एवं हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की जंयती पर गुरूवार को अंर्तविभागीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बी0ए0 विभाग द्वारा किया गया। सर्वप्रथम संस्थान के छात्र-छात्राओं को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम में ‘फिट इंडिया मूवमेन्ट’ के लांच कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न पाठ्यक्रमों की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टीम सचिन तेंदुलकर, गगन नारंग, पी0टी0 ऊषा, मेरी कोम, दारा सिंह, मदन लाल, ध्यानचन्द, कपिल देव आदि रही। क्विज प्रतियोगिता पाॅच राउड में आयोजित की गयी जिसमें सभी प्रतिभागियों से खेल-कूद से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये जोकि ओडियो, विडियो एवं मौखिक पद्धति पर आधारित रहे। संस्थान की प्राचार्या डा0 उर्मिला मोरल ने सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिवस हाॅकी के जादूगर के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द की जंयती के रूप मंे मनाया जाता है। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्पोर्टस और गेम्स में अंतर समझाया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कपिल देव टीम जिसमें बी0जे0एम0सी0 के छात्र-छात्राएं द्वितीय स्थान युवराज सिंह टीम जिसमंे बी0एस0सी0 जीव विज्ञान के छात्र-छात्राएं व तृतीय स्थान मदन लाल टीम जिसमें बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राएं ने प्राप्त किया। विजेता टीमों के छात्र-छात्राओं को संस्थान की प्राचार्या डा0 उर्मिला मोरल ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन बी0ए0 विभाग के प्रवक्ता अंकुर शिवाच ने किया। इस मौके पर कोडिनेटर डा0 मनोज कुमार, चीफ प्राॅक्टर विकास कुमार डा0 आदेश अहलावत, डा0 सुनीता सिंह, डा0 शिखा शर्मा,, अंकित कुमार, विकास सोम, नरेन्द्र राणा, रोहित पाल, निशांक त्यागी, निधि सक्सैना, लेखचन्द्र, सचिन कुमार अमरीश कुमार, एकता सिन्धु, स्वाति चैधरी, निधि गोयल, राधा चैधरी, स्वाति शर्मा, रविना, प्रियंका, भावना गोयल, सुरभि, निधि चैधरी, आकांक्षा, काजल, वन्दना, शुभी, शिवानी आदि मौजूद रहे।

Related posts

UP election 2022: गोरखपुर लोकसभा की इन 5 सीटों पर 2017 में लहराया ‘भगवा’, ऐसा था समीकरण

Aditya Mishra

भाजपा अध्यक्ष गांधीनगर से आज नामांकन करेंगे, राजनाथ-गडकरी समेत कई बड़े नेता होंगे मौजूद

bharatkhabar

अमरोहाः गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली

Shailendra Singh