featured देश

तनाव के बीच बीजिंग जायेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

national, security, adviser, visit, beijing, between, stree, ajit doval

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सितंबर में ब्रिक्स देशों की बैठक में शामिल होने बीजिंग जायेंगे। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता गोपाल वागले ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि एनएसए अजीत डोभाल बिक्स बैठक में भाग लेने इस महीने के अंत में बीजिंग जायेंगे। ब्रिक्स देशों ब्राजील, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका, रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के 27-28 जुलाई को बीजिंग में होने वाले दो-दिवसीय बैठक में डोभाल अपने चीनी समकक्ष यांग जिची से अलग बातचीत कर सकते हैं।

national, security, adviser, visit, beijing, between, stree, ajit doval
Ajit doval

मतभेद किसी विवाद में नहीं बदलना चाहिए, इस बात पर जोर देते हुए गोपाल ने कहा कि राजनयिक चैनलों के माध्यम से समाधान निकालने का प्रयास जारी है। गोपाल वागले ने कहा, ‘‘सीमा से संबंधित मुद्दों पर भारत और चीन के बीच मतभेद हैं| हमारे बीच का अंतर विवाद नहीं होना चाहिए। हमारा दृष्टिकोण सीमा के मुद्दों का हल खोजने के प्रति होना चाहिये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सभी राजनयिक चैनल खुले हैं। इस मुद्दे को राजनयिक और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाएगा।

दूसरी ओर, चीन ने कहा कि दोनों देशों के एनएसए के बीच किसी औपचारिक बैठक की संभावना कम है लेकिन अनौपचारिक तरीके से बातचीत हो सकती है। चीन का कहना है कि विवाद पर किसी प्रकार की चर्चा से पहले भारत को अपनी सेना वापस बुलानी होगी। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन के साथ तनाव पर कहा कि दोनों देश अपनी सेना पीछे लाते हैं तो भारत बातचीत के लिए तैयार है।

Related posts

अरबाज से अलग होने के बाद अर्जुन के साथ अपहने रिश्ते को लेकर खुलकर बोली मलाइका

Rani Naqvi

मुकदमे के बोझ को कम करने का प्रयास, सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाकर 34 करने की मंजूरी

bharatkhabar

किसान आंदोलनः मोदी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, जयंत चौधरी से राहुल गांधी तक ने साधा निशाना

Aman Sharma