featured देश

राफेल डील को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, ट्वीट कर कहा-चोर की दाढ़ी..

Rahul Gandhi 3 राफेल डील को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, ट्वीट कर कहा-चोर की दाढ़ी..

राफेल सौदा मामला एक बार फिर से चर्चा में है। जिसको लेकर जांच के लिए फ्रांस में एक जज की नियुक्ति की गई है। इसके बाद से देश में सियासत गरमा गई है, और राजनीति शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस ने राफेल सौदे के जांच की मांग की है।

#RafaleScam

इस बीच कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा चोर की दाढ़ी…और अपने ट्वीट में #RafaleScam का इस्तेमाल किया। इससे पहले कांग्रेस ने इस सौदे की संयुक्त संसदीय कमेटी से जांच की मांग की।

‘राहुल गांधी की बात सही साबित हुई’

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि फ्रांस द्वारा न्यायिक जांच के आदेश देने के बाद राहुल गांधी की बात सही साबित हुई। हम राफेल खरीद की जेपीसी जांच की मांग करते हैं। पीएम को बताना चाहिए कि उनकी सरकार फ्रांसीसी जांच के आलोक में जेपीसी जांच की अनुमति कब देगी ? उन्होंने सवाल किया कि अगर दाल में कुछ काला नहीं है तो फिर सरकार को जांच से किस बात का डर है।

36 राफेल जेट का सौदा हुआ

जानकारी दे दें कि भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल जेट का सौदा हुआ था। और ये डील भारत सरकार-दसॉल्ट एविएशन के बीच हुई। वहीं इस डील को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगाते रही है।

‘इसे भ्रष्टाचार की नजर से ना देखें’

मामले में बीजेपी ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी और कांग्रेस इस पर राजनीति कर रहे हैं वो दुखद है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि फ्रांस में राफेल सौदे को लेकर जांच होने वाली है, ये स्वाभाविक है। किसी NGO ने फ्रांस की कोर्ट में शिकायत की थी, इस जांच को भ्रष्टाचार की नजर से देखना ठीक नहीं।

Related posts

सुविधा के हिसाब से संघ की शिक्षा को चुनते हैं पर्रिकर : वेलिंगकर

Rahul srivastava

कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति कर रही है : नायडू

Rahul srivastava