December 7, 2023 2:38 am
featured देश

National Press Day 2022: आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस, जानें इसका इतिहास, महत्व और स्थापना तिथि

1.1 National Press Day 2022: आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस, जानें इसका इतिहास, महत्व और स्थापना तिथि

National Press Day 2022: आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। भारत में पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से प्रथम प्रेस आयोग ने एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand जल विद्युत निगम के स्थापना दिवस पर बोले CM धामी, ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के हों प्रयास

इसके बाद 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना की गई। इस परिषद ने 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। इसी तारीख को ध्‍यान में रखते हुए राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस की शुरुआत हुई। भारत में प्रेस को ‘वाचडॉग’ और भारतीय प्रेस परिषद को ‘मोरल वाचडॉग’ कहा गया है।

इतिहास
वर्ष 1956 में, प्रथम प्रेस आयोग ने वैधानिक अधिकार के साथ एक निकाय बनाने का निर्णय लिया, जिसके पास पत्रकारिता की नैतिकता को बनाए रखने की जिम्मेदारी है। आयोग ने महसूस किया कि प्रेस के लोगों से जुड़ने के लिए और किसी भी मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए एक प्रबंध निकाय की आवश्यकता थी। 1966 में 16 नवंबर को PCI का गठन किया गया था। तब से भारत का राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

भारतीय प्रेस परिषद एक वैधानिक निकाय
भारतीय प्रेस परिषद एक वैधानिक निकाय है, जिसे मीडिया के संचालन की निगरानी का अधिकार है। प्रेस परिषद अधिनियम, 1978 से यह अपना जनादेश प्राप्त करता है। इसके एक अध्यक्ष होते हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज होते हैं। उनके अलावा 28 अन्य सदस्य होते हैं, जिनमें से 20 प्रेस से होते हैं, पांच संसद के दोनों सदनों से नामित होते हैं और तीन प्रतिनिधित्व करते हैं।

महत्व
परिषद भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका निर्माण स्वाभाविक रूप से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, यानी स्वतंत्र प्रेस की रक्षा के लिए किया गया था। इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम करता है कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता से समझौता न हो।

Related posts

Rashifal 6 December 2021: आज किन राशि वालों को होगा लाभ, सभी 12 राशियों का पढ़ें हाल

Saurabh

समाजवादी पार्टी ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश व्यापी ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा की

sushil kumar

आधी रात से लागू होगा GST, कई व्यापारियों ने किया बाजार बंद का आह्वान

Pradeep sharma