featured देश

अब राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, प्रियंका गांधी और हरीश रावत रहे मौजूद

prashant kishore अब राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, प्रियंका गांधी और हरीश रावत रहे मौजूद

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज राहुल गांधी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। पंजाब, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस इकाई में आपसी कलह के बीच प्रशांत का राहुल से मिलना अहम माना जा रहा है।

प्रियंका, हरीश रावत और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे

याद हो कि कुछ महीने पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया था। और इसके बाद किशोर ने विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकें की थी। माना जा रहा है कि आज की बैठक पंजाब चुनाव को लेकर हुई। जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हरीश रावत और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

दोनों राज्य में अगले साल चुनाव

सूत्रों के हवाले से खबर है की प्रशांत किशोर की आई-पैक पंजाब में अमरिंदर सिंह के साथ काम कर रही है। इसलिए भी मीटिंग के काफी मायने हैं क्‍योंकि पंजाब के साथ उत्‍तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने हैं। और ये बैठक ऐसे समय में हुई है जब प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की थी।

प्रियंका गांधी ने टाला दौरा

जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी को लखनऊ जाना था। लेकिन उनका लखनऊ का दौरा 2 दिन के लिए टल गया है। सूत्रों की माने तो पंजाब को लेकर पार्टी में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले थे।

प्रशांत किशोर क्यों हैं इतने खास !

बता दें कि प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की और तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इससे पहले आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रशांत किशोर रणनीति बना चुके हैं।

Related posts

मैं हूं अखिलेश से बेहतर मुख्यमंत्री कैंडिडेट : शीला दीक्षित

shipra saxena

पीएम ने किया आईक्रिएट को लॉन्च, कहा- आईक्रिएट से होंगे सपने पूरे

Breaking News

पंपोर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

shipra saxena