पंजाब का सीएम बनने के बाद भगवंत मान पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बंपर बहुमत से सरकार बनाई है।
यह भी पढ़े
नेपाल में फिर बड़ा ‘खेल’ ,परदे पीछे चीन की साजिश, SRILANKA दौरा रोक INDIA आ रहे नेपाली PM
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी भगंवत मान से बेहद ही गर्मजोशी से मिले। भगवंत मान पीएम मोदी से अपनी चिरपरिचित पीली पगड़ी पहन कर पहुंचे।
Punjab CM Shri @BhagwantMann met PM @narendramodi. @CMOPb pic.twitter.com/ai61jSKje2
— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2022
सीएम मान जब पीएम मोदी के पास पहुंचे तो पीएम ने आगे बढ़कर उनसे हाथ मिलाया। पीएमओ की तरफ से दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को ट्वीट किया गया। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं।