featured देश

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत

6 1677136073 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में गिरफ्तार कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है।

 

यह भी पढ़े

HSSC TGT Recruitment 2023: टीजीटी के 7471 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इससे पहले रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया था।

रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया। खेड़ा रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खेड़ा रायपुर जाने के लिए प्लेन में सवार हो चुके थे। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ DCB का नोटिस है। हजरतगंज थाने में मामला दर्ज होने की बात भी कही गई। इसके बाद उन्हें कहा गया कि आप फ्लाइट से नहीं जा सकते।

1 1677136002 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत 2 1677136011 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत 3 1677136021 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत 3ef9ef47 4903 40a2 8dd4 dd6cac1f0937 1677135331 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत 5 1677136045 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत 6 1677136073 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत whatsapp image 2023 02 23 at 122555 1677135437 कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत

आपको बता दें कि 20 फरवरी को लखनऊ महानगर भाजपा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा नेता ने कहा, ‘पवन खेड़ा ने अपने बयान में कहा था कि मोदी का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है, लेकिन उनका काम नरेंद्र गौतम दास मोदी की तरह है।’

 

 

 

Related posts

आठ राज्यों में पहुंचा ‘बर्ड फ्लू’, कानपुर चिड़ियाघर सील, राजधानी में भी हाई अलर्ट

Aman Sharma

Yogi Sarkar Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ दूसरी बार बने यूपी के सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

Neetu Rajbhar

WTC Final 2021: शुरू हुआ टेस्ट का महामुकाबला, रोहित और गिल की बढ़िया शुरूआत

Shailendra Singh