featured देश

नए मंत्रियों संग पीएम मोदी का फिर मंथन, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

modi on teeka utsav नए मंत्रियों संग पीएम मोदी का फिर मंथन, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

मोदी कैबिनेट में बड़े मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही टीम एक्टिव मोड में है। नए मंत्रियों ने काम में बदलाव के सबूत देना भी शुरू कर दिया है। कोरोना संकट से मुकाबले और अर्थव्यस्था को दुरुस्त करने के लिए नई टीम पसीना बहाने में जुटी है।

नए मंत्रियों के साथ पहली विस्‍तृत बैठक

इन सबके बीच आज पीएम आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हो रही है। जिसमें पीएम कोविड की सिचुएशन और उठाए जाने वाले कदमों पर बात कर सकते हैं। वहीं कैबिनेट विस्‍तार और फेरबदल के बाद नए मंत्रियों के साथ यह पहली विस्‍तृत बैठक है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

कैबिनेट की पहली प्रत्‍यक्ष बैठक

बता दें कि एक साल से ज्यादा समय के बाद कैबिनेट की पहली प्रत्‍यक्ष बैठक को हो रही है। इससे पहले मंत्रिमंडल की प्रत्‍यक्ष बैठक पिछले साल अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में हुई थी। उस समय देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार शुरू हुआ था।

प्रधानमंत्री के नए मंत्रिमंडल में 7 महिलाओं समेत कुल 43 मंत्री शामिल हुए हैं। इनमें से 36 नए चेहरे हैं। उम्‍मीद है कि इस बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।

कल पीएम मोदी ने किया था आगाह

वहीं कल पीएम मोदी ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर चिंता जताते हुए कहा था कि लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और एक छोटी सी गलती के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। जिससे महामारी से लड़ाई कमजोर पड़ सकती है।

Related posts

राज्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की स्थिति के बारे में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह मुख्य चिकित्साधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की 

Rani Naqvi

फ्लोर टेस्ट के नाम पर अजीत ने भाजपा छोड़ी और फड़नवीस ने सत्ता

Trinath Mishra

LIVE कटक से पीएम मोदी, 4साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए

mohini kushwaha