featured देश

कोविड प्रोटोकॉल ना मानने को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, कही ये बड़ी बात…

आज पीएम मोदी धान की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कर सकते हैं ?

जहां एक ओर तमाम विशेषज्ञ कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर आगाह कर रहे हैं। तो वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकना हमारी जिम्मेदारी है, और हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नजर बनाई रखनी होगी।

एक्सपर्ट्स लगातार कर रहे हैं जांच- पीएम

पीएम ने आगे कहा कि इस म्यूटेशन के बाद में कितनी परेशानियों का सामना करना होगा, इसको लेकर एक्सपर्ट्स लगातार जांच कर रहे हैं। साथ ही पीएम ने कहा कि हिल स्टेशन और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है। पीएम ने कहा कि मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि मार्केट्स में बिना मास्क पहने, और भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है।

23 हजार करोड़ रुपये के पैकज को मंजूरी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें जांच और उपचार से जुड़ी अवसंरचना में सुधार कर आगे बढ़ना होगा। इसके लिये मंत्रिमंडल ने हाल में 23 हजार करोड़ रुपये के पैकज को मंजूरी दी है। पूर्वोत्तर का हर राज्य स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिये इस पैकेज की मदद ले सकता है।

टीकाकरण अभियान को बढ़ाते रहने की जरूरत

बता दें आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिये हमें टीकाकरण अभियान को लगातार बढ़ाते रहने की जरूरत है। इससे मुकाबले के लिए हमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज करते रहना है।

गृहमंत्री समेत तमाम लोग हुए शामिल

वहीं बैठक में असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और अन्य लोग शामिल हुए।

Related posts

कोहली का बदला लुक, प्रशंसकों को अब इस अदा में दिखेंगे ‘विराट -कैप्टन’

Trinath Mishra

जेडीयू में शरद यादव के दो और समर्थकों पर गिरी गाज, पद से हुए बर्खास्त

Rani Naqvi

बिहार: शराब तस्करों ने पुलिस पर किया पथराव, कई लोग गिरफ्तार, हजारों लीटर अवैध शराब जब्त

Pradeep sharma