featured देश

कोरोना पर चर्चा के लिए आज शाम पीएम मोदी ने बुलाई मीटिंग, कांग्रेस-अकाली दल ने किया इनकार

pm narendra modi 1624975609 कोरोना पर चर्चा के लिए आज शाम पीएम मोदी ने बुलाई मीटिंग, कांग्रेस-अकाली दल ने किया इनकार

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के हालात पर विशेषज्ञ लगातार चेता रहे हैं। जिसपर चर्चा के लिए आज शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक करेंगे। वहीं विपक्षी दल इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं, ये तस्वीर अभी साफ नहीं है।

कांग्रेस और अकाली दल ने किया इनकार

खबर है कि सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने इनकार कर दिया है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें ये कहा गया था कि फ्लोर लीडर्स की जगह सभी सांसदों को बैठक में बुलाया गया है। सभी को बोलना दिया जाना चाहिए।

संसद में मुलाकात के बाद फैसला

खड़गे ने आगे कहा कि हमने इसे 2 स्लॉट में करने के लिए कहा था। हम इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं, क्योंकि हर किसी को कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानना चाहिए। हालांकि विपक्षी नेता संसद में मुलाकात के बाद इस बैठक में शामिल होने पर आखिरी फैसला ले सकते हैं।

विपक्षी नेताओं से सुझाव ले सकते हैं पीएम

बता दें पीएम मोदी इस बैठक में कोरोना के खिलाफ सरकार की रणनीति और वैक्सीनेशन ड्राइव के बारे में विपक्षी नेताओं को जानकारी दे सकते हैं। साथ ही महामारी से लड़ने में कारगर रहने वाले सुझाव भी लिए जा सकते हैं।

Related posts

यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने नितिन गड़करी को पत्र लिखकर कहा, शुक्रिया

mahesh yadav

अल्पसंख्यक उत्थान के लिए ‘मुस्लिम पंचायत’ करेगी मोदी सरकार

Rahul srivastava

CBSE का एलान, 10वीं और 12वीं की दोबारा करवाई जाएंगी दो परीक्षाएं

rituraj