featured देश

पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कोई बढ़ोत्तरी नहीं, जानें क्या हैं कीमतें..

petrol पेट्रोल-डीजल के दामों में आज कोई बढ़ोत्तरी नहीं, जानें क्या हैं कीमतें..

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी ना करके आज भी लोगों को बड़ी राहत दी है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत स्थिर है।

पेट्रोल 101.84 रुपये पहुंचा

कई दिनों से बढ़ी कीमतों के चलते दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल के दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो चेन्नई में पेट्रोल अब 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

राज्यों में तेल की कीमतें

बता दें कि 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जो पिछले 78 दिनों में 11.44 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। इसी तरह डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में दिल्ली में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।

17 जुलाई को बढ़े थे दाम

याद हो कि 17 जुलाई को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। जबकि डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से बाजार में दाम स्थिर रहे। इसी तरह तेल के भावों में दो दिन से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई।

SMS के जरिए जानें कीमत

बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से नई दरें लागू की जाती हैं। इसी के साथ अब आप SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। जिससे आपको रोज की अपडेट मिलती रहेगी।

Related posts

पटना इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट में कर्मचारियों से पूछे गए वर्जिनिटी जैसे उल्टे सवाल

Rani Naqvi

आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, लेकिन अभी भी रिकॉर्ड लेवल से सस्ता है गोल्ड, जानें आज के भाव

Rahul

लखनऊः सीएम योगी के लिए सद्बुद्धि की मांग करने मनकामेश्वर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष !

Shailendra Singh