featured देश

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर हुआ इजाफा, जानें क्या हुई कीमत

petrol price पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर हुआ इजाफा, जानें क्या हुई कीमत

पहले ही बढ़ती महंगाई के चलते आम आदमी परेशान हैं। तो वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

पेट्रोल का दाम 99.51 रुपये पहुंचा

बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 99.51 रुपये जबकि डीजल के दाम 89.36 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 105.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो चेन्नई में पेट्रोल अब 100.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

कल नहीं किया गया था इजाफा

देशभर में ईंधन की कीमतों पर मंहगाई की मार पड़ रही है। कल यानी 3 जुलाई को तेल के दाम स्थिर थे। जबकि 2 जुलाई को पेट्रोल के दामों में 35 पैसे का इजाफा हुआ था। जबकि डीजल के दाम स्तिर थे। पेट्रोल-डीजल के रेट में उछाल के साथ कीमतें लगातार नई ऊंचाई को छू रही हैं।

1 मई से अबतक कितनी बार बढ़ोतरी

1 मई को 90.40 रुपए प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.51 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जो पिछले 60 दिनों में 9.11 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। इसी के साथ डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.63 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 89.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

SMS के जरिए जानें कीमत

बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से नई दरें लागू की जाती हैं। इसी के साथ अब आप SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। जिससे आपको रोज की अपडेट मिलती रहेगी।

Related posts

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पंजाब के पठानकोट रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस से 6 संदिग्धों गिरफ्तार

Rani Naqvi

अमरनाथ यात्रा से पहले ‘स्टिकी बम’ ने बढ़ाई चिंता, आतंकियों पर नजर , सुरक्षा बल अलर्ट

Rahul

मुकुल गोयल ने संभाला यूपी डीजीपी का चार्ज, अपराधियों को चेताया और पुलिसकर्मियों को दी सलाह

Shailendra Singh