featured बिहार

पटना में बवाल, फिर सुलगी आग, भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

haryana police ram rahim hisar pti 650x400 51503839745 1 पटना में बवाल, फिर सुलगी आग, भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

 

पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में सोमवार को एक बार फिर से तनाव भड़क गया है। रविवार को दर्जनों राउंड फायरिंग और आगजनी की घटना के बाद उपद्रवियों ने सोमवार सुबह फिर विवाह घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि भीड़ ने एक मीडियाकर्मी को भी पीटा और उसका कैमरा तोड़ दिया।

यह भी पढ़े

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस अधिवेशन से पहले ED के छापे, कोयला घोटाले में 8 नेताओं पर कार्रवाई

 

पुलिस पूरी तरह से हालात पर काबू पाने में नाकाम साबित होती दिख रही है। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस बल को भी खदेड़ दिया। उपद्रवियों पर काबू पाने के दौरान एक एएसआई भी जख्मी हो गया है। कुछ घरों में लूटपाट की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने सोमवार को पुलिस पर फिर से पथराव किया है। मुख्य आरोपित सहित दो दर्जन से अधिक लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है। अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

5d7nik74 sri lanka protest afp 160x120 03 April 22 पटना में बवाल, फिर सुलगी आग, भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

आपको बता दें कि नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में रविवार को दो पक्षों में टकराव की शुरुआत दोपहर करीब 1:30 बजे हुई। दोनों पक्षों के घर आसपास हैं। पुलिस की मानें तो जेठुली गांव के बिट्टू कुमार, उमेश राय व बच्चा राय के बीच गंगा घाट के किनारे ट्रैक्टर पार्किंग को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज हो रही थी। इसी बीच दूसरे पक्ष (उमेश राय) के लोग लाठी-डंडा और हथियार से लैस होकर पहुंच गए और पहले पक्ष (बिट्टू कुमार) के लोगों पर फायरिंग कर दी।

 

फायरिंग में पांच लोगों को गोली लग गई। इसके बाद दूसरे पक्ष से भी लोग हथियार लेकर जुट गए। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मीणा देवी पति उमेश राय के घर और पास में अवस्थित विवाह घर को आग के हवाले कर दिया। एक अन्य मकान को भी जलाने का प्रयास किया गया। एक गाड़ी को भी आग लगा दी गई।

 

Related posts

चीन बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए सुषमा स्वराज ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Pradeep sharma

शेयर बाजार में बड़ा उछाल पॉजिटिव नोट के साथ खुले शेयर बाजार

Neetu Rajbhar

लालू-तेजस्वी से पूछताछ करेगी सीबीआई, समन जारी

Pradeep sharma