featured देश

live Update: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से आज करेंगे मुलाकात, जानें पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़ी हर ख़बर

IMG 20210923 WA0021 live Update: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से आज करेंगे मुलाकात, जानें पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़ी हर ख़बर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार की  सुबह 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे। एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत काफी जोर शोर के साथ किया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर  उन्हें देखने के लिये कैसे भारतीय समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

 

IMG 20210923 WA0020 live Update: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से आज करेंगे मुलाकात, जानें पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़ी हर ख़बर

भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए खड़े रहे

आपको बता दें कि संधू ने नमस्ते USA कहकर मोदी का अभिवादन किया। वॉशिंगटन में बारिश होने के बाद भी उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रखी गयी। एयरपोर्ट से लेकर मोदी के होटल तक पूरे रास्ते में भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए खड़े रहे, और मोदी-मोदी की गूंज सुनाई देती रही। इस बीच पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत भी की और उनकी तारीफ भी की।

IMG 20210923 WA0019 live Update: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से आज करेंगे मुलाकात, जानें पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से जुड़ी हर ख़बर

आपको बता दें कि भारतीय मूल के लोगों से बातचीत की तस्वीरें खुद  प्रधानमंत्री  मोदी ने शेयर करते हुए कहा कि हमारे प्रवासी हमारी ताकत हैं और जिस तरह से उन्होंने दुनियाभर में पहचान बनाई है, वह सराहनीय है।

मोदी आज एपल के CEO टिम कुक से भी मिलेंगे 

बता दे कि मोदी की आज कमला हैरिस से मुलाकात करने वाले हैं, मोदी आज एपल के CEO टिम कुक समेत क्वालकॉम, एडोब और ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियों के प्रमुखों से भी होटल में ही मुलाकात करेंगे

 भारतीय मूल की हैं कमला हैरिस 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा से द्विपक्षीय बातचीत होगी। वहीं अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। इसमें भारत-अमेरिका के साझा हितों को लेकर बातचीत होगी। बता दें कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं पीएम मोदी की फोटोज

पर मोदी बुधवार सुबह करीब 11 बजे अमेरिका रवाना हुए थे। इस यात्रा के दौरान उनके विमान ने अफगानिस्तान के ऊपर से उड़ान नहीं भरी, बल्कि अमेरिका तक नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया गया। और इसकी वजह रही सुरक्षा । इस दौरान वो सरकारी कामकाज  को देखते नजर आये, जिसके बाद से पीएम मोदी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

 

 

 

Related posts

सपा नेता पर कार्रवाई से भड़के रामगोपाल यादव, भाजपा पर लगा दिया बड़ा आरोप

Shailendra Singh

हरतालिका तीज कब मनाई जा रही?, कुंवारी कन्याएं भगवान शिव और मां पार्वती को कैसे करें प्रसन्न..

Rozy Ali

जाधव को जल्द फांसी देने के लिए पाक सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

Pradeep sharma