बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देंगे या नहीं इस पर एक बार सस्पेंस पर बन गया है। दरअसल जनता दल यूनाइटेड और भारतीय ट्राईबल पार्टी ने गठबंधन का ऐलान किया जिसके 24 घंटे के भीतर ही उनके साथ होने के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बीटीपी के साथ जेडीयू का गठबंधन
भारतीय ट्राईबल पार्टी (बीटीपी) के संस्थापक छोटा भाई भाजपा ने सोमवार को नितेश कुमार कि जेडीयू के साथ गठबंधन का ऐलान किया था।
24 घंटे के भीतर गठबंधन पर खड़े हुए सवाल
बीटीसी के संस्थापक छोटा भाई वसावा द्वारा गठबंधन के ऐलान के बाद उनके बेटे महेश वसावा ने ऐसा बयान दिया। जिसके बाद गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो गई। उन्होंने कहा कि गठबंधन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र और सबकी सहमति से कोई फैसला लिया जाता है। हालांकि छोटा भाई वसावा अभी भी अपनी बात पर अडिग हैं।
बाप-बेटे के बीच फंसे सीएम नीतीश
ऐसे में अब यह दिलचस्प हो गया है कि बाप बेटे के बीच नीतीश के साथ गठबंधन पर सहमति बन पाएगी या नहीं या फिर जेडीयू को गुजरात चुनाव अकेले ही लड़ना होगा।