featured देश

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्ति की क्या होगी प्रक्रिया? जानिए कौन होगा देश का अगले CDS

bipin rawate 36 चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्ति की क्या होगी प्रक्रिया? जानिए कौन होगा देश का अगले CDS

जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीबीएसई थे। जिनकी तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से मौत हो गई है। इसके बाद सीडीएस (CDS) का पद खाली हो गया है। जिसको लेकर चर्चा शुरू हो गई। अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि देश का अगला सीडीएस कौन होगा? वैसे तो इस पद के लिए कई नामों पर विचार हो रहा है लेकिन जिस नाम की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। वह थल सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे है। आपको बता दें थल सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे है। 

ये होगी CDS नियुक्ति के प्रक्रिया

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) एक चार सैन्य अधिकारियों का समूह है। सरकार की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले सीडीएस (CDS)  की नियुक्ति के लिए थल सेना, वायु सेना, नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों रूप में एक पैनल का गठन किया जाएगा। इन तीनों सेनाओं की सिफारिश के आधार पर यह समिति द्वारा CDS नियुक्ति को अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा। जिसमें करीब 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। के बाद इन सभी नामों को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाए रक्षा मंत्री की मुहर लगने के बाद इन नामों पर विचार के लिए नियुक्ति संबंधित कैबिनेट समिति के पास भेजा जाएगा। जो देश के अगले CDS की नियुक्ति को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। 

जनरल नरवणे बन सकते हैं अगले CDS

थल सेना प्रमुख मनोज मुकंद नरवणे सीडीएस नियुक्ति को लेकर सबसे आगे चल रहा है। आपको बता दें 13 दिसंबर 2019 को जनरल नरवणे को थल सेना प्रमुख का कार्यभार सौंपा गया था। और अगले साल यानी अप्रैल 2022 में वे सेवानिवृत्त होने वाले। वही सैनी योजनाओं के प्रभावशाली वर्ग का मत है कि सीडीएस थल सेना से होना चाहिए। उनका कहना है कि कम से कम जब तक महत्वकांक्षी रक्षा सुधारों के तहत थिएटर कमानु का निर्माण नहीं किया जाता तब तक थल सेना प्रमुख ही सबसे बेहतर विकल्प है। 

 

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिवपाल यादव की गुपचुप बैठक

Arun Prakash

कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे, जानें हजारे ने अपने रिकॉर्डेड संदेश में क्या कहा-

Trinath Mishra

UP Madarsa: उत्तर प्रदेश के मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में किया बदलाव, अब इस दिन रहेगी छुट्टी

Rahul