featured देश शख्सियत

वायुसेना के नए प्रमुख होंगे वीआर चौधरी, जानिए कौन हैं एयर मार्शल वीआर चौधरी?

928213 vr chaudhari zee333 वायुसेना के नए प्रमुख होंगे वीआर चौधरी, जानिए कौन हैं एयर मार्शल वीआर चौधरी?

वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे। 30 सितंबर को मौजूदा एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद वीआर चौधरी उनकी जगह लेंगे।

वायुसेना के नए प्रमुख होंगे एयर मार्शल वीआर चौधरी

वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे। 30 सितंबर को मौजूदा एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद वीआर चौधरी उनकी जगह लेंगे। बताया जा रहा है कि वीआर चौधरी 30 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे। 29 दिसंबर, 1982 को फाइटर पायलट के रूप में वायुसेना में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एयर मार्शल वीआर चौधरी को केंद्र सरकार ने अगला एयर चीफ मार्शल नियुक्त करने का फैसला किया है।

कौन हैं एयर मार्शल वीआर चौधरी?  

एयर मार्शल वीआर चौधरी का पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर 29 दिसंबर 1982 में शामिल किया गया था। चौधरी अब तक कई मुख्य पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं। एयर मार्शल चौधरी को परम विशिष्ट सेवा मेडल और वायु मेडल समेत कई अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वह जून 2021 में एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद वायु सेना के उप-प्रमुख बने थे। इससे पहले उन्होंने भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड में बतौर कमांडर-इन-चीफ सेवाएं दी थीं।

अब तक देश की सुरक्षा में लगाए 38 साल 

वह संवेदनशील इलाकों में शामिल लद्दाख सेक्टर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रह चुके हैं। वीआर चौधरी ने अबतक अपने जीवन के करीब 38 साल भारत की सुरक्षा में लगा दिएं हैं। वो एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर थे और उन्होंने फ्रंटलाइन फाइटर बेस की भी कमान संभाली थी। अपने करियर में उन्होंने भारतीय वायुसेना में कई प्रमुख लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग 29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को उड़ा चुके हैं। एयर मार्शल के पास इन विमानों के परिचालन उड़ान सहित 3,800 घंटे से अधिक का उड़ान का अनुभव है।

Related posts

पेगासस मामला: विपक्ष के साथ सीएम नीतीश कुमार! कहा-मामले की होनी चाहिए जांच

pratiyush chaubey

तमिलनाडु की सत्ता का आज होगा दिल्ली में फैसला!

kumari ashu

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में बॉलीवुड सितारें दे रहे पूरा सहयोग, इस जंग में शाहरूख खान आगे आए

Shubham Gupta