featured देश यूपी

12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम का मंथन, जानिए, कौन-कौन से मुद्दों पर हो रही चर्चा?

b e 1639459363 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम का मंथन, जानिए, कौन-कौन से मुद्दों पर हो रही चर्चा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी है। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री पीएम मोदी को अपने राज्यों की विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं।

DSFASDF 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम का मंथन, जानिए, कौन-कौन से मुद्दों पर हो रही चर्चा?

12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम का मंथन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी है। इस बैठक में सभी मुख्यमंत्री पीएम मोदी को अपने राज्यों की विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर बात हो रही है।

जनता तक विकास कार्यों का संदेश पहुंचाने को कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और किए गए कार्यों का संदेश जनता तक पहुंचाएं। लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ होती है। विकास युक्त एवं भ्रष्टाचार मुक्त नीति पर काम करें। वहीं पीएम ने सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाने को कहा।

ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहने की नसीहत

बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ भी की है और योजनाओं का लाभ हर हाल में जनता तक पहुंचाने को कहा है।

यूपी चुनावों को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहती बीजेपी

बता दें कि देश के सबसे बड़े सूबे में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी जोर आजमाइश कर रही है। किसान आंदोलन, महंगाई जैसे मुद्दों पर घिरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। यही वजह है कि अपने संसदीय क्षेत्र में 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जुटाकर वह शक्ति प्रदर्शन करना चाह रहे हैं।

Related posts

मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल को नीमच में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Srishti vishwakarma

वूमन पॉवर: देश के 4 बड़े हाईकोर्ट की कमान अब महिलाओं के हाथ

shipra saxena

गुरूवार को संसद में नोट बंदी को लेकर सरकार पर हमला बोलेंगे मुलायम

piyush shukla