featured देश

दिल्ली की हवा में नहीं है कोई सुधार, एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

polluted

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक एक बार फिर से दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘बेहद खराब’ श्रेणी के करीब पहुंच चुका है। शुक्रवार की सुबह दिल्ली में AQI 293 दर्ज किया गया है। वही सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च यानी सफर के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की हवा में कल दोपहर 2:30 बजे और रात 10:00 बजे के बीच क्रमशः वायु की गुणवत्ता का स्तर खराब एवं माध्यमिक स्तर में दर्ज किया गया।

वहीं दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन के मुताबिक 10 और 11 दिसंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘खराब श्रेणी’ में रहने की संभावना है। यह 13 दिसंबर तक रहने की संभावना भी है। इसमें कहा गया है कि 14 और 15 दिसंबर को AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। 

दिल्ली का मौसम

वही आज दिल्ली में सुबह धुंध देखी गई है और आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की शाम का न्यूनतम तापमान 8 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है यह दिसंबर माह में इस साल का सबसे कम तापमान है। 

Related posts

नोएडा। बेटे ने किए मां और बहन की हत्या के चौकाने वाले खिलासे

Rani Naqvi

मुंशी प्रेमचन्द्र का प्रतापगढ़ से विशेष लगाव रहा : विन्ध्यवासिनी कुमार 

Shailendra Singh

लॉकडाउन में महिलाओं के साथ बढ़ते जा रहे ऑन लाइन यौन शोषण रिसर्च ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

Mamta Gautam