प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान केंद्रीय कृषि कानून की वापसी को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि संसद के संविधानिक प्रक्रिया के साथ इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाएगा।
पीएम मोदी के फैसले के बाद जहां किसानों में खुशी की लहर गुज गई हैं। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि आंदोलन की तात्कालिक वापसी नहीं होगी।
आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा ।
सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें : @RakeshTikaitBKU#FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
हमें उस दिन का इंतजार करेंगे जब तीनों कृषि कानूनों को संसद नीरज किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएससी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दे पर भी बातचीत करें।