featured देश यूपी

कल लखीमपुर खीरी जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

RAHUL GANDHI TWEET कल लखीमपुर खीरी जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर सियासत की गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे। राहुल दौरे पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंल का नेतृत्व करेंगे।

कल लखीमपुर खीरी जाएंगे राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर सियासत की गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार लखीमपुर जाने की ज़िद पर अड़े हुए हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें जगह-जगह पर हिरासत में लेकर वहां जाने से रोक रही है। अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी बुधवार को लखीमपुर खीरी पहुंचने वाले हैं। राहुल दौरे पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंल का नेतृत्व करेंगे।

हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे

कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि राहुल गांधी लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या यूपी सरकार इसकी मंजूरी देगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रियंका गांधी को पहले ही गिरफ्तार कर रखा है। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, प्रियंका के साथ 10 अन्य लोगों के खिलाफ शांतिभंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनमें कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा और अजय कुमार लल्लू के नाम शामिल हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर लगे गंभीर आरोप

ऐसे में अब राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन का रुख कैसे रहता है ये तो बुधवार को ही पता चल पाएगा। गौरतलब हो कि लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के बीच बवाल हो गया था। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे में गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Related posts

अमेरिका में इस वायरस से 70,000 लोगों की मौत संभव:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

US Bureau

जानिए कैसे महिला पुलिसकर्मी कल्पना की ममता ने बदली चार नाबालिगों की जिंदगी

Aditya Mishra

सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में उमड़ा सैलाब

mahesh yadav