featured देश

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपित ने किया देश को संबोधित, किसानों और खिलाड़ियों का किया जिक्र

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपित ने किया देश को संबोधित, किसानों और खिलाड़ियों का किया जिक्र

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कोरोना के प्रकोप से मुक्त होने की कामना की।

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपित का संबोधन

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कोरोना के प्रकोप से मुक्त होने की कामना की। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने देश के नागरिकों को खास पैगाम दिया। राष्ट्रपति ने संबोधन में कहा कि ‘यह वर्षगांठ मनाते हुए मेरा हृदय सहज ही आज़ादी के शताब्दी वर्ष 2047 के सशक्त, समृद्ध और शांतिपूर्ण भारत की परिकल्पना से भरा हुआ है।’  राष्ट्रपति ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मैं यह मंगलकामना करता हूं कि हमारे सभी देशवासी कोविड महामारी के प्रकोप से मुक्त हों तथा सुख और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ें।’

स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति ने किया नमन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन के दौरान सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों के ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से हमारी आजादी का सपना साकार हुआ था। उन सभी ने त्याग व बलिदान के अनूठे उदाहरण प्रस्तुत किए। मैं उन सभी अमर सेनानियों की पावन स्मृति को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

राष्ट्रपति ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संबोधन में टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है। आज बेटियों की सफलता में भारत की झलक दिखती है। बेटियों ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने हर माता-पिता से आग्रह करते हुए कहा कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें।

राष्ट्रपति के संबोधन में किसानों का जिक्र

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने किसानों और कृषि क्षेत्र पर बोलते हए कहा कि ‘मुझे इस बात की खुशी है कि सभी बाधाओं के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से कृषि के क्षेत्र में बढ़ोतरी जारी रही है। जब ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार होता है, तब उसका सकारात्मक प्रभाव देशवासियों की ईज़ ऑफ लिविंग पर भी पड़ता है। एग्रीकल्चरल मार्केटिंग में किए गए अनेक सुधारों से हमारे अन्नदाता किसान और भी सशक्त होंगे और उन्हें अपने उत्पादों की बेहतर कीमत प्राप्त होगी।’

राष्ट्रपति ने किया वैक्सीन लगवाने का आग्रह

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी देशवासियों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर तरह के जोखिम उठाते हुए, हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासकों और अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है। इस बात का संतोष है कि इस महामारी में हमने जितने लोगों की जानें गंवाई हैं, उससे अधिक लोगों की प्राणों की रक्षा हम कर सके हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।’

Related posts

आप सांसद भगवंत मान के वीडियो पर संसद में हंगामा

bharatkhabar

हरिद्वार में नेत्र कुंभ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम तीरथ सिंह रावत

Sachin Mishra

व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जानें युवाओं को क्यों महसूस हो रही बदलाव की जरूरत

Aman Sharma