featured देश राजस्थान

PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर राजस्थान को दी पहली वंदे भारत

vandebharattrain PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर राजस्थान को दी पहली वंदे भारत

राजस्थान को बुधवार को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई।

यह भी पढ़े

13 अप्रैल को होगी हिमाचल कैबिनेट मीटिंग, कई मुद्दों पर किया जायेगा विचार

इस दौरान मोदी ने 17 मिनट का भाषण दिया। आखिर के दो मिनट में राजस्थान कांग्रेस में चल रही तनातनी का जिक्र किया। हालांकि उन्होंने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वह राजनीतिक आपाधापी में…अनेक संकटों से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए। रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया।’

सचिन पायलट ने मंगलवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन किया था। आज वे दिल्ली में राहुल-प्रियंका समेत कांग़्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

मोदी ने गहलोत से कहा, ‘आपके दोनों हाथ में लड्‌डू है। रेल मंत्री राजस्थान से हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद हो जाने थे, 70 साल बाद उनके लिए आप मुझ पर इतना भरोसा कर रहे हैं, यही मेरी मित्रता की ताकत है।’

Related posts

राष्ट्रपति ने दी मैरी कॉम को बधाई, मैरीकॉम ने भारत के लिए जीता 18वां स्वर्ण पदक

Rani Naqvi

रुद्राक्ष धारण करते समय बरतें ये सावधानियां वरना हो सकता है बुरा असर

Trinath Mishra

बिहार में 2 दिनों में दो बड़ी वारदात, तेल डाल कर 2 महिलाओं को जिंदा जलाया

Rani Naqvi