featured देश

आज पूरी दुनिया भारत को सुनती है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

15 11 2022 narendramodi 23204921 1518042 आज पूरी दुनिया भारत को सुनती है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

PM मोदी आज इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दूसरे दिन शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की सुनती है।

यह भी पढ़े

दिल्ली से पटना आ रहे विमान में नशेड़ी युवकों ने एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ की बदसलूकी

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत के पास सक्षम युवाओं की एक बड़ी तादाद है। हमारे युवाओं के पास स्किल भी है, वेल्यूज भी हैं। काम करने के लिए जरूरी जज्बा और ईमानदारी भी है। इसके अलावा PM ने कहा कि इंदौर दुनिया में लाजवाब है। लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है, लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है, जो समय से आगे चलता है। इस साल भारत दुनिया के जी-20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है। भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। हमारे लिए यह दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है। हमें जी-20 केवल एक डिप्लोमैटिक इवेंट नहीं, बल्कि जन भागीदारी का आयोजन बनाना है।

 

 

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में मोदी जब मंच पर पहुंचे, तो हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री ने कहा, अपनों से आमने-सामने की मुलाकात, बात का अलग आनंद और महत्व होता है। उन्होंने NRI को कहा कि MP में मां नर्मदा का जल, जंगल, आदिवासी परंपरा और यहां बहुत कुछ है, जो आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा। उज्जैन में भी भव्य महाकाल लोक का विस्तार हुआ है। आप सभी वहां जाएं और महाकाल का आशीर्वाद लें।

Related posts

‘ग्लोबल इम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग एण्ड सर्वे’ में रोजगार देने के मामले में IIT दिल्ली पहुंचा 27वें स्थान पर, जानिए पिछले साल का रिकॉर्ड

Trinath Mishra

देहरादून की 6 प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में कोविड-19 जांच पर लगी रोक

Samar Khan

शशि ने ’10 Year Challenge’ के जरिए BJP को घेरा, शेयर की राम मंदिर के पत्थरों की तस्वीर

mahesh yadav