featured देश

पीएम मोदी ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण, दी श्रद्धांजलि

23 01 2022 subhas chandra bose 22406141 83743376 पीएम मोदी ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण, दी श्रद्धांजलि

नेताजी के नाम से मशहूर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा…’ का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पूरा देश आज 125वीं जयंती मना रहा है। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया।

अमर जवान ज्योति विवाद के बीच PM मोदी का ऐलान- इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति - Netaji Subhas Chandra Bose grand statue will be installed at

पीएम ने किया नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण

नेताजी के नाम से मशहूर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा…’ का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पूरा देश आज 125वीं जयंती मना रहा है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस  के रूप में मनाने का ऐलान किया है। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया।

पीएम ने शुक्रवार को किया था एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी की भव्य ग्रेनाइट प्रतिमा स्थापित करने की सरकार की योजना की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि जब तक भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती तब तक ग्रेनाइट की प्रतिमा के लिए चिन्हित स्थान पर एक होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।”

आज से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला

नेताजी की जयंती के साथ आज से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस दिन को पराक्रम दिवस (वीरता का दिन) के रूप में मनाया जा रहा। इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें संसद भवन के सेंट्रल हॉल में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं भी दी। पीएम ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को हमारे राष्ट्र के लिए नेताजी के महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।

प्रतिमा की ऊंचाई 28 फीट और चौड़ाई 6 फीट होगी

बता दें कि नेताजी की प्रतिमा की ऊंचाई 28 फीट और चौड़ाई 6 फीट होगी। मूर्ति के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला जेड ब्लैक स्टोन तेलंगाना से लाया जाएगा। प्रतिमा को अमर जवान ज्योति के स्थान पर छत्रछाया में रखा जाएगा,। आपको बता दें कि अमर जवान ज्योति कि लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के मशाल में मिला दिया गया। प्रतिमा को ओडिया मूर्तिकार अद्वैत गडनायक द्वारा उकेरा जाएगा, जो नई दिल्ली में सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी के प्रमुख हैं।

Related posts

ये कल्याणकारी योजना लव जिहाद को दे रही बढ़ावा, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश

Trinath Mishra

अखिलेश ने फिर अपनाए बागी तेवर, जारी की 167 उम्मीदवारों की सूची..

kumari ashu

राहुल गांधी का विदेश दौरे पर जाना पड़ा महंगा, विपक्षी दलों ने खूब कसा तंज, जानें क्या कहा-

Aman Sharma