featured देश

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ पीएम मोदी आज करेंगे संवाद

modi राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ पीएम मोदी आज करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कई मंत्री शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके वर्ष 2022 और 2021 में पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल माध्यम से प्रदान किया जाएगा। आपको बता दें यह पुरस्कार हाल ही में नवाचार, खेल इत्यादि जगत में असाधारण क्षमता व उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए निर्धारित किए गए। 

29 बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर में 29 बच्चों का चयन किया गया है आपको बता दें पुरस्कार विजेता हर वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेते हैं आपको बता दें पीएमआरबीपी पुरस्कार विजेताओं को एक पदक, ₹100000 नकदी के साथ एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष विजेताओं की नगदी राशि को उनके खातों में हस्तांतरित किया जाएगा। 

जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

दरअसल यह पुरस्कार देश के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान दिया जाता है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करते हुए बच्चों के माता-पिता और उनसे संबंधित जिले मजिस्ट्रेट के साथ जिला मुख्यालय  में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे। 

5 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को मिलता है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में रहने वाले 5 से 18 आयु वर्ग के उन बच्चों को मिलता है। जो नवाचार, तकनीक, उपलब्धियों,शिक्षा, खेल, कला संस्कृति, सामाजिक, सेवा, बहादुरी जैसे क्षेत्रों में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों को हासिल करने सक्षम होते हैं। 

Related posts

रामपुर में 37.63 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम योगी करेंगे लोकार्पण, 63.58 करोड़ की देंगे सौगात

Rani Naqvi

J&K में सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए जवान का शव पहुंचा गांव, सम्मान के साथ दी गई विदाई

Rani Naqvi

अखनूर हमला, सर्जिकल स्ट्राइक का बदलाः हाफिज सईद

Rahul srivastava