September 15, 2024 6:48 pm
featured देश पंजाब

पंजाब के प्रभावशाली राधा स्वामी संप्रदाय से मिले पीएम मोदी

पंजाब के प्रभावशाली राधा स्वामी संप्रदाय से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने से पहले शनिवार को पंजाब के बेहद प्रभावशाली माने जाने वाले पंथ राधा स्वामी सत्संग व्यास का दौरा किया और अध्यात्मिक गुरु गुरविंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की।

बता दें अमृतसर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेरे में पीएम मोदी का यह पहला दौरा था। 

जानकारी के मुताबिक हिमाचल में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।

पंजाब के अमृतसर, जालंधर, पटियाला, मुक्तसर, कपूरथला, कोटकपुरा और फाजिल्का जिले में अपने जनाधार के अलावा राधा स्वामी सत्संग व्यास से जुड़े अनुयायी भारी संख्या में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में रहते हैं।

बता दें यह संप्रदाय खुले तौर पर सामने नहीं आता। लेकिन किसी विशेष पार्टी को वोट देने के लिए आंतरिक रूप से अपील पर विश्वास रखता है।

राधा स्वामी सत्संग व्यास ने सरकार की जन समर्थक पहल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। जिसके तहत लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया था। इसके अलावा राधा स्वामी सत्संग ब्यास बीते कुछ सालों से दुनियाभर के लाखों अनुयायियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसे वित्तीय रूप से भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप जैसे देशों से सहायता प्राप्त होती है।

Related posts

रायबरेलीः मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने कार पर बरसाईं गोलियां

Shailendra Singh

कांग्रेस जैसी घटिया राजनीति दुनिया का कोई विपक्ष नहीं करता: मोदी

lucknow bureua

कोरोना से बचाव, कैसरबाग बस अड्डे पर किया गया सैनिटाइजेशन

Shailendra Singh