प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने से पहले शनिवार को पंजाब के बेहद प्रभावशाली माने जाने वाले पंथ राधा स्वामी सत्संग व्यास का दौरा किया और अध्यात्मिक गुरु गुरविंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की।
बता दें अमृतसर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेरे में पीएम मोदी का यह पहला दौरा था।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।
पंजाब के अमृतसर, जालंधर, पटियाला, मुक्तसर, कपूरथला, कोटकपुरा और फाजिल्का जिले में अपने जनाधार के अलावा राधा स्वामी सत्संग व्यास से जुड़े अनुयायी भारी संख्या में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में रहते हैं।
बता दें यह संप्रदाय खुले तौर पर सामने नहीं आता। लेकिन किसी विशेष पार्टी को वोट देने के लिए आंतरिक रूप से अपील पर विश्वास रखता है।
राधा स्वामी सत्संग व्यास ने सरकार की जन समर्थक पहल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। जिसके तहत लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया था। इसके अलावा राधा स्वामी सत्संग ब्यास बीते कुछ सालों से दुनियाभर के लाखों अनुयायियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसे वित्तीय रूप से भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप जैसे देशों से सहायता प्राप्त होती है।