featured देश

PM Modi meets former PM HD Deve Gowda: पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात क्या नए झटके का है संदेश?

MODI 1 1 PM Modi meets former PM HD Deve Gowda: पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात क्या नए झटके का है संदेश?

PM Modi meets former PM HD Deve Gowda || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की। एचडी देवगौड़ा मौजूदा वक्त में राज्यसभा के सदस्य हैं। इस मुलाकात की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि आज संसद में हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवगौड़ा के साथ शानदार मुलाकात हुई। 

MODI 4 PM Modi meets former PM HD Deve Gowda: पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात क्या नए झटके का है संदेश?

गौरतलब है कि सोमवार यानी कल संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ हो चुका है जो 23 दिसंबर तक चलेगा। वहीं संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित कराया गया। 

हालांकि इन तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान घोषणा की थी। साथ ही अपनी भूल के लिए किसानों से माफी भी मांगी थी।

MODI 2 PM Modi meets former PM HD Deve Gowda: पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात क्या नए झटके का है संदेश?

जैसा कि अगले साल लगातार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैसला नाखुश किसानों को अपने पक्ष में खींचने के लिए लिया गया है। वही अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के साथ मुलाकात भी एक नया संकेत दे रही है। 

क्योंकि 19 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बावजूद भी किसान आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में किसानों की घर वापसी कराने के लिए पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात अहम हो सकती है।

MODI PM Modi meets former PM HD Deve Gowda: पीएम मोदी की पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मुलाकात क्या नए झटके का है संदेश?

आपको बता दें पूर्व सीएम एचडी देवगौड़ा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया था। ऐसी भी साफ जाहिर है कि चुनाव में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए पीएम मोदी लगातार नई तरकीब ढूंढ रहे हैं। 

हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के साथ मुलाकात की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। 

Related posts

राहुल गांधी के भट्टा पारसौल प्लान से, प्रशासन अलर्ट

Aditya Gupta

पीएम और सीएम के ग्राम स्वराज का सपना साकार करने में जुटे सचिव डॉ.पंकज पाण्डेय

mahesh yadav

यूपी में रैलियों का दिन…जानिए आज कहां कौन करेगा रैली?

shipra saxena