featured देश

पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन, यहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री की छवि

Screenshot 2021 11 19 094737 पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन, यहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री की छवि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का आज उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने त्रिमूर्ति भवन पहुंच कर पीएम संग्रहालय का पहला टिकट खरीदा।

बता दे इस संग्रहालय के जरिए देश में आजादी के बाद बने सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को दर्शाया जाएगा।

पीएम मोदी ने खुद बुधवार को ट्विटर के जरिए कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि “कल 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। यह कार्यक्रम तब हो रहा है जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। मैं सभी से संग्रहालय का दौरा करने का आग्रह करूंगा।”

वही पीएमओ की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राष्ट्र निर्माण के लिए भारत के सभी प्रधानमंत्रियों ने जो योगदान दिया है उसका सम्मान करते हुए पीएम मोदी की दृष्टि से निर्देशित यह प्रधानमंत्री संग्रहालय स्वतंत्रता के बाद भारत के प्रत्येक प्रधानमंत्रियों के लिए एक श्रद्धांजलि है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री संग्रहालय पीएम मोदी के नेतृत्व में एक समावेशी प्रयास है जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी के सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों की नेतृत्व दूरदर्शिता और उपलब्धता के बारे में संवेदनशीलता और प्रेरित करना है।

बता दें प्रधानमंत्री संग्रहालय त्रिमूर्ति भवन में बनाया गया है इसे पहले नेहरू म्यूजियम के नाम से जाना जाता था हालांकि अब इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय के तौर पर जाना जाएगा इसका निर्माण 15600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में हुआ है। 

Related posts

4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपी

Rahul

अभिनेता से राजनेता बनने तक की परेश रावल की कहानी वाकई फिल्मी है!

rituraj

UP Election: केंद्रीय मंत्री व करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के काफिले पर जानलेवा हमला

Neetu Rajbhar