featured क्राइम अलर्ट देश यूपी

पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

yogi and modi पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी दीपावली के दिन दी गई थी। धमकी 112 कंट्रोल रूम के ट्वीटर हैंडल पर भेजी गई है।

पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली बम से उड़ाने की धमकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी दीपावली के दिन दी गई थी। धमकी 112 कंट्रोल रूम के ट्वीटर हैंडल पर भेजी गई है। धमकी भरे पोस्ट के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है। वहीं पीएम सीएम को धमकी मिलने के बाद जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।

धमकी देने वाले शख्स को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- क्राइम ब्रांच

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम धमकी भरे पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है। क्राइम ब्रांच की ओर से जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने की बात कही गई है। दीपक शर्मा नाम के ट्विटर अकाउंट से 112 कंट्रोल रूम के ट्विटर हैंडल पर धमकी भरी पोस्ट भेजी गई थी। इस पोस्ट में धमकी के साथ ही आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया था।

इससे पहले भी बीजेपी नेताओं को मिल चुकी है धमकी

बता दें कि इससे पहले भी पीएम सीएम और बीजेपी के अन्य नेताओं को अराजक तत्वों को धमकी मिली है। बीजेपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अक्टूबर के आखिरी महीने मं उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी ये धमकी सऊदी अरब से फोन पर दी गई थी।बीजेपी सांसद ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था।

Related posts

उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज कैसे रूकेंगे मामले?

Mamta Gautam

गोवर्धन: राधाकुंड में मिली मानसिक रूप से बीमार महिला, अपना घर भरतपुर में कराया गया भर्ती

Saurabh

दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

Rani Naqvi