featured देश

बॉर्डर पर कंस्ट्रक्शन कर रहा था पाकिस्तान, भारतीय सेना की चेतावनी से घबराया, काम रोका

बॉर्डर पर कंस्ट्रक्शन कर रहा था पाकिस्तान, भारतीय सेना की चेतावनी से घबराया, काम रोका

चीन की तरह पाकिस्तान भी भारतीय सीमा के करीब कंस्ट्रक्शन की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारत की दहाड़ से ही उसके पसीने छूट गए। नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल सेक्टर में LoC के पार 500 मीटर के दायरे में पाकिस्तान की ओर से कंस्ट्रक्शन किया जा रहा था।

बॉर्डर पर कंस्ट्रक्शन कर रहा था पाकिस्तान

चीन की तरह पाकिस्तान भी भारतीय सीमा के करीब कंस्ट्रक्शन की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारत की दहाड़ से ही उसके पसीने छूट गए। नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टीटवाल सेक्टर में LoC के पार 500 मीटर के दायरे में पाकिस्तान की ओर से कंस्ट्रक्शन किया जा रहा था। भारतीय सेना को जब इसका पता लगा तो मंगलवार को सेना ने माइक पर पाकिस्तानी सैनिकों को चेतावनी दी गई। इससे पाकिस्तानी सैनिक थर थर कांपने लगे और तुरंत कंस्ट्रक्शन रोक दिया।

‘बात नहीं सुनी तो हमे आगे की कार्रवाई करनी पड़ेगी’

भारतीय सेना के अफसरों ने पाकिस्तान के माइक पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंस्ट्रक्शन को बंद नहीं किया गया और हमारी बात नहीं सुनी तो हमे आगे की कार्रवाई करनी पड़ेगी। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को कहा गया कि आप इस जगह पर कुछ नहीं बना सकते। इसलिए काम को बंद कर दें। इसके बाद सेना के अफसरों ने कहा कि ‘हम आपसे बार-बार गुजारिश कर रहे हैं, अगर आपने अब काम बंद नहीं किया तो गुजारिश नहीं करेंगे। हमें दूसरी कार्रवाई भी करनी आती है।’

यह हरकत LoC प्रोटोकॉल के खिलाफ

बता दें कि पाकिस्तान की यह हरकत LoC प्रोटोकॉल के खिलाफ है।  इस समय सीमा पर संघर्ष विराम लागू है। इसी साल फरवरी से दोनों ओर से अकारण गोलाबारी बंद होने की वजह से सीमा से सटें इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। जिला राजौरी और पुंछ के अलावा कश्मीर में संघर्ष विराम की आड़ में पाकिस्तानी सेना कई बार घुसपैठ का प्रयास भी कर चुकी है। हालांकि पाकिस्तानी सैनिको की मंशा से भलीभांति परिचित भारतीय जवान सीमा पर चौकसी बरते हुए हैं।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने राज्यसभा में क्लीनिकल एंड स्टेब्लिशमेंट एक्ट पर दिया बयान

Rani Naqvi

पत्नी को सताने के मामले में नंबर-1 है दिल्ली !

Nitin Gupta

पीएम ने किया अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन, मेट्रो से पहुंचे अलीपुर

lucknow bureua