featured देश हेल्थ

ओमिक्रॉन ने बढ़ाई रफ्तार, देश में 36 लोग संक्रमित, चंडीगढ़ और आंध्रा में भी मिला संक्रमण

indore airport corona test 425x240 1 ओमिक्रॉन ने बढ़ाई रफ्तार, देश में 36 लोग संक्रमित, चंडीगढ़ और आंध्रा में भी मिला संक्रमण

देश में अभी तक 36 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली के साथ-साथ अब आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के मरीजों की पुष्टि हुई है।

Omicron Coronavirus Updates: ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से  संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या हुई दोगुनी - Corona New Variant omicron  cases in india live updates today ...

देश में ओमिक्रॉन से 36 लोग संक्रमित

देश में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन धीरे-धीरे कई राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। देश में अभी तक 36 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली के साथ-साथ अब आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में भी ओमिक्रॉन के मरीजों की पुष्टि हुई है।

आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 लोग संक्रमित

आज ताजा केस आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ से सामने आए हैं। रविवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में इस वैरिएंट का एक मामला सामने आया है। जिस मरीज में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में आयरलैंड से मुंबई होते हुए यहां पहुंचा है। वहीं चंडीगढ़ में भी एक 20 साल के युवक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। युवक 22 नवंबर को इटली से चंडीगढ़ लौटा था। जिसके बाद युवक को होम क्वारंटाइन में रखा गया था। 1 दिसंबर को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और अब ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से अब तक 17 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राजस्थान में इस वायरस से 9 लोग संक्रमित मिले थे। हालांकि अब सभी डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं गुजरात में ओमिक्रॉन से 3 लोग संक्रमित मिले। कर्नाटक में एक और शख्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। दिल्ली में भी 2 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए हैं।  इस लिस्ट में अब आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ का नाम भी शामिल हो गया है। यहां ओमिक्रॉन से एक-एक मरीज संक्रमित है।

2 दिसंबर को मिला था ओमिक्रॉन का पहला केस

बता दें कि देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और 10 दिन में नया वैरिएंट 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश तक पहुंच गया है। अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 17 केस महाराष्ट्र में आए हैं।

Related posts

सुखबीर सिंह बादल का मानना है कि क्षेत्रीय दल लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करते हैं

Trinath Mishra

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के कामकाज हेतु चार प्रशासकों को किया नियुक्त

Rahul srivastava

नोटबंदी के चलते सदानंद को अस्पताल में झेलनी पड़ी भारी मुसीबत

Rahul srivastava