featured देश

ट्विन टावर : 12 सेकेंड में मलबा बन जाएगा 800 करोड़ का Twin Tower

ghj ट्विन टावर : 12 सेकेंड में मलबा बन जाएगा 800 करोड़ का Twin Tower

 

नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने गिराए जाने की घड़ी नजदीक आ गई है। सेक्टर-93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर्स को कल यानि 28 अगस्त गिराया जाएगा ।

यह भी पढ़े

 

Aaj Ka Panchang: 27 अगस्त 2022 का पंचांग, जानिए आज का तिथि और राहुकाल

इसके लिए विस्फोटक लगाने समेत सारे तकनीकी काम पूरे किए जा चुके हैं। अब दो दिन बाद तय समय पर विस्फोटकों को फोड़ा जाएगा और देखते-देखते दोनों टावर आसमान की ऊंचाइयों से गिरकर धूल में समा जाएंगे। बताया जा रहा है कि 700-800 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले दोनों टावर्स को ध्वस्त होने में महज 12 सेकेंड का समय लगेगा।

ghj ट्विन टावर : 12 सेकेंड में मलबा बन जाएगा 800 करोड़ का Twin Tower

यह है पूरा मामला

ये बात साल 2004 कि है । नोएडा अथॉरिटी ने इस दिन सेक्टर 93ए में ग्रुप हाउसिंग का प्लॉट नंबर 4 एमराल्ड कोर्ट को आवंटित किया। इस प्रोजेक्ट के तहत अथॉरिटी ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को 14 टावर का नक्शा आवंटित किया। जिसमें सभी टावर ग्राउंड फ्लोर के साथ 9 मंजिल तक पास किए गए। इसके बाद साल 2006, 29 दिसंबर को नोएडा अथॉरिटी ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के प्रोजेक्ट में पहला संशोधन किया और दो मंजिल और बनाने का नक्शा पास किया। जिसके तहत 14 टावर मिलाकर ग्राउंड फ्लोर के अलावा 9 मंजिल की जगह 11 मंजिल बनाने का नक्शा पास हो गया। इसके बाद टावर 15 का भी नक्शा पास किया गया । इसके बाद नोएडा अथॉरिटी ने 16 टावर का नक्शा पास किया जिसके तहत अब कुल 16 टावर के लिए 11 मंजिल की इजाजत दी गई और इसकी ऊंचाई 37 मीटर की गई।

123 12 ट्विन टावर : 12 सेकेंड में मलबा बन जाएगा 800 करोड़ का Twin Tower

इसके बाद साल 2009, 26 नवंबर को नोएडा अथॉरिटी ने टावर नंबर 17 का नक्शा पास किया, जिसमें टावर नंबर 16 और 17 पर 24 मंजिल निर्माण का नक्शा बनाया गया और इसकी ऊंचाई 73 मीटर तय कर दी गई। नोएडा अथॉरिटी यहीं नहीं रुकी टावर के नक्शे में तीसरा संशोधन किया गया यह संशोधन 2 मार्च 2012 में किया गया जिसमें टावर नंबर 16 और 17 के लिए एफएआर और बढ़ा दिया गया जिसके तहत इन दोनों टावर की ऊंचाई 40 मंजिल तक करने की इजाजत दे दी गई और ऊंचाई 121 मीटर तय की गई।

45 ट्विन टावर : 12 सेकेंड में मलबा बन जाएगा 800 करोड़ का Twin Tower

Related posts

तेज प्रताप ने बंगला किया खाली, बोले- नीतीश ने घर में भूत भेजकर करवाया खाली

Vijay Shrer

यूपी: साल 2017 के बाद नवजात शिशु की मृत्यु दर के आंकड़ों में आई गिरावट

Rahul

Weather News: मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में येलो अलर्ट घोषित

Shailendra Singh