featured पंजाब यूपी राज्य

PFI के खिलाफ NIA का एक्शन, यूपी-बिहार समेत 5 राज्यों में 17 ठिकानों पर की रेड

NIA

प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई जारी है। एनआईए ने सोमवार को देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि देशभर में कुल 17 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज

 

समाचार एजेंसी के मुताबिक, एनआईए के अधिकारी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब और गोवा में तलाशी ले रहे हैं। एनआईए बिहार में 12, यूपी में दो और पंजाब के लुधियाना और गोवा में एक-एक जगह पर तलाशी ले रही है।

 

एनआईए ने बिहार के दरभंगा जिले के उर्दू बाजार में स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा के ठिकाने पर छापा मारा है। पीएफआई के साथ संबंध के सिलसिले में सिंघवाड़ा पुलिस थाना के शंकरपुर गांव के रहने वाले महबूब के घर पर भी छापेमारी हुई है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते साल सितंबर में अधिसूचना जारी पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से संबंध रखने, आतंकी फंडिंग व हिंसक गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप हैं।

Related posts

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी प्लास्टिक पर लगा बैन

rituraj

देवताओं की घाटी में कुल्लू दशहरा उत्सव का है विशेष महत्व, जानें नौ दिनों तक चलने वाले इस मेले के बारे में

Trinath Mishra

शोपियां में हुआ आतंकी हमला पुलिस व सीआरपीएफ पर फेंका ग्रेनेड

Ravi Kumar