December 10, 2023 3:31 am
featured करियर देश

NEET परीक्षा 2021 का पेपर हुआ लीक, 8 लोग गिरफ्तार

Screenshot 2021 09 14 120348 NEET परीक्षा 2021 का पेपर हुआ लीक, 8 लोग गिरफ्तार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रविवार को आयोजित की गई नीट परीक्षा ( NEET परीक्षा 2021 ) का पेपर लीक हो गया है। जिसका खुलासा सोमवार देर रात जयपुर पुलिस ने किया। हालांकि पेपर लीक करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है। 

पुलिस जांच में स्पष्ट हो गया है कि यह पेपर रविवार को दोपहर 2:30 बजे ही लीक हो गया था। 3 घंटे तक चलने वाली यह परीक्षा मोबाइल के जरिए परीक्षा केंद्रों से बाहर चला गया था।

पेपर लीक होने के बाद जयपुर के चित्रकूट स्थित एक फ्लैट में बैठे एक युवक के पास भी यह पेपर पहुंच गया, वहां से पेपर को सीकर को भेजा गया, इसके बाद सीकर द्वारा पेपर हल होने के बाद वापस पेपर को परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों के पास पहुंचाया गया। हालांकि बताया जा रहा है कि इस पेपर लीक मसौदे में 35 लाख रुपए का सौदा किया गया था।

Related posts

चुनाव आयोग करेगा त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की तारिखों का एलान

Rani Naqvi

बेगूसराय में फेरीवाले को पहले दी पाकिस्तान में रहने की नसीहत फिर मार दी गोली

bharatkhabar

सीएम पलानीसामी ने जीता विश्वासमत, शक्ति परीक्षण से पहले हंगामा

Rahul srivastava