featured देश

मोदी सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून, जानें पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा

modi मोदी सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून, जानें पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। सुबह 9:00 बजे से शुरू इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विश्व भर के सभी लोगों को गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही तीनों कृषि कानूनों की वापसी का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने जा रही है। साथ ही उन्होंने बीते कई महीनों से दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों से आग्रह किया कि वह घर वापस जाए। 

ये भी बहुत सुखद है, कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद करतारपुर साबिह कॉरिडोर अब फिर से खुल गया है: पीएम मोदी

अपने पांच दशक के जीवन में किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा है जब देश हमें 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी: पीएम मोदी

देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया। सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा: पीएम मोदी

हमने MSP तो बढ़ाई ही, साथ ही साथ रिकॉर्ड सरकारी खरीद केंद्र भी बनाए। हमारी सरकार द्वारा की गई उपज की खरीद ने पिछले कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं: पीएम मोदी

किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी अनेक कदम उठाए गए। देश ने अपने Rural market infrastructure को मजबूत किया: पीएम मोदी

देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया। मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं: पीएम मोदी

बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे। पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था। इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए: पीएम मोदी

किसानों की स्थिति को सुधारने के इसी महाअभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे। मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले: पीएम मोदी

आज ही सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को वैज्ञानिक तरीके से बदलने के लिए: पीएम मोदी

 

Related posts

कोरोना की मौतों के बीच ये 26 देश कैसे हो गये कोरोना फ्री?

Mamta Gautam

डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने उठाया कदम

sushil kumar

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, टीम के कई कोच हुए कोरोना संक्रमित

Nitin Gupta