featured देश

थाने तक पहुंची MCD के सदन की लड़ाई, आप-भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

FpijjLnaQAAcHd4 थाने तक पहुंची MCD के सदन की लड़ाई, आप-भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

 

दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद शुक्रवार को एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में देर शाम हंगामे के बाद सदन में आप और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

यह भी पढ़े

 

कांग्रेस अधिवेशन का आज दूसरा दिन, जानिए संगठन में क्या किए नए बदलाव

सदन में जोरदार हंगामे और मार-पीट के बाद आप और बीजेपी दोनों ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक आप और भाजपा पार्षदों द्वारा पुलिस को दी शिकायत के बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

bjp rekha 1677049027 थाने तक पहुंची MCD के सदन की लड़ाई, आप-भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

मेयर शैली ओबेरॉय द्वारा शुक्रवार को प्रमुख छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव में एक वोट को अवैध घोषित करने के बाद नारेबाजी के बीच भाजपा और आप सदस्यों ने एक-दूसरे को लात, घूंसे और धक्का देकर एमसीडी हाउस में लड़ाई शुरू कर दी थी।

22 02 2023 mayor election 3 23337126 122248468 थाने तक पहुंची MCD के सदन की लड़ाई, आप-भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत
हालांकि एमसीडी हाउस में जोरदार हंगामे के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने हाउस की कार्यवाही को 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। अब 27 फरवरी को स्थायी समिति का चुनाव होगा। वहीं, इस सबके बीच आप पार्षद अशोक मनु अचेत होग गिर गए, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। फिर बाद में तबीयत ठीक होने के बाद पार्षद ने सदन में भाग लिया।

FpijjLnaQAAcHd4 थाने तक पहुंची MCD के सदन की लड़ाई, आप-भाजपा ने एक-दूसरे के खिलाफ दी शिकायत

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम हुए जोरदार हंगामे के बाद भाजपा और आप दोनों ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। एक वीडियो में दोनों पार्टियों के पार्षदों को सदन के अंदर एक-दूसरे पर पानी की बोतलें और सेब फेंकते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में महिला पार्षदों को एक-दूसरे को मारते हुए देखा जा सकता है।

Related posts

बॉयफ्रेंड के चक्कर में बेटी की ऑनर किलिंग, गाजियाबाद की सनसनीखेज वारदात

bharatkhabar

रांची के बुढ़मू प्रखंड के बाड़े पंचायत में ईंट भट्ठा में जबरन काम पर लगाये गये छत्तीसगढ़ के 12 मजदूरों को कराया गया मुक्त

Rani Naqvi

आप नेता आशीष खेतान ने इस्तीफे की वजह फेसबुक पर बयां की.

mahesh yadav