December 4, 2023 11:11 am
featured देश

जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, 20 मार्च तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

pti02272023000244a 1677646423 जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, 20 मार्च तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

 

दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को दिल्ली की ​​​राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिसोदिया को तिहाड़ में रखा जाएगा। स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

यह भी पढ़े

बाल-बाल बचे कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हुई समस्या

 

हालांकि CBI के वकील ने कहा कि सीबीआई सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांग रही है, लेकिन अगले 15 दिनों में दोबारा कस्टडी की मांग की जा सकती है। इसके पहले 4 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया की CBI रिमांड दो दिन (6 मार्च) के लिए बढ़ा दी थी, जो सोमवार को खत्म हो गई। हालांकि, CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी।

pti02272023000244a 1677646423 जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, 20 मार्च तक बढ़ी न्यायिक हिरासत FqB5zPNaUAAm4GP जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, 20 मार्च तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा। CBI ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। 27 फरवरी को उनकी कोर्ट में पेशी हुई, यहां से सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts

लखनऊ में प्रदर्शनों का दौर जारी, फिर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंच रहे थे छात्र लेकिन…

Shailendra Singh

देहरादून के मशहूर होटल इंद्रलोक को कोरांटीन फैसिलिटी के लिए देने के संदर्भ में मोहित डांग ने प्रदेश सरकार को भेजा लेटर

Shubham Gupta

एथलीट जैशा का आरोप: भारतीय अधिकारियों ने नहीं दिया पानी

bharatkhabar