September 27, 2023 1:03 pm
#Meerut देश यूपी

मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई शहीद हुए , कल सुबह पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा

mayunk मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई शहीद हुए , कल सुबह पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई शहीद हुए। रिटायर सूबेदार के बेटे थे मेजर मयंक, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।कल सुबह पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा।

बता दें कि मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मेजर मयंक विश्नोई घाटी में दुश्मनों से लोहा लेते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनका उधमपुर के के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज सुबह वो वीरगति  को प्राप्त हो गये। की। कल उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा।

मेजर विश्नोई आईएमए देहरादून से साल 2010 में पास आउट हुए थे। वहीं पूरे परिवार को मयंक की शहादत पर गर्व है। वहीं बेटे की शहादत की खबर सुनकर उनके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

आपको बता दें कि  27 अगस्त 2021 को शोपियां में दुश्मन से लोहा लेते समय मयंक के सिर पर गोली लगी थी। और  उन्हें गंभीर हालत में उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि शहीद मेजर मयंक के पिता सेना में सूबेदार रह चुके हैं। उनकी  प्रेरणा से शहीद मेजर मयंक ने देश सेवा के लिए आईएमए में चयनित हुए। 2010 में आईएमए से पास आउट होने पर घर में सबको खुशी दी थी।

Related posts

बुंदेलखंडः महिलाओं के दंगल में पुरुषों की नो एंट्री, अंग्रेजों के जमाने में शुरू हुई ये परंपरा

Shailendra Singh

सरकार ने ‘उड़ान’ योजना की शुरु, 128 रूटों पर 2500 रुपये में कर सकते है सफर

shipra saxena

मैनपुरीः महिला की गला दबाकर हत्या, नहीं हुई शव की शिनाख्त

mahesh yadav