featured देश

कोरोना का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टरों को महाराष्ट्र सरकार देने जा रही है ये ख़ास तोहफ़ा

dose corona कोरोना का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टरों को महाराष्ट्र सरकार देने जा रही है ये ख़ास तोहफ़ा

महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी और नगरपालिका मेडिकल कॉलेजों में कोरोना का इलाज करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए एक ख़ास तोहफ़ा देने जा रही है।

महाराष्‍ट सरकार ने डॉक्‍टरों को प्रोत्‍साहन करने की बात कही 

जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के केस सबसे ज्यादा मुंबई में देखें गये. इसलिये महाराष्‍ट सरकार ने कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज करने वाले सभी सरकारी रेजिंडेंट डॉक्‍टरों, मेडिकल कॉलेज और महानगर पालिकाओं के डॉक्‍टरों को प्रोत्‍साहन करने की बात कही है।

देश में कोरोना  से 4,50,375 लोगों की मौत 

वहीं देश में देश में कोविड19 से अभी तक से 4,50,375 लोगों की जानें जा चुकी है, जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जिन 248 मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 120 की केरल में और 59 की मौत महाराष्ट्र में हुई।  देश में कोरोना  से 4,50,375 लोगों की मौत हो चुकी है।  इनमें से महाराष्ट्र में 1,39,470 लोगों ने कर्नाटक में 37,866, तमिलनाडु में 35,754 , केरल में 26,072, दिल्ली में 25,088, उत्तर प्रदेश में 22,896 और पश्चिम बंगाल में 18,882 लोगों ने जान गंवाई है।

डॉक्टरों के लिए 1.21 लाख रुपए का खास तोहफे का ऐलान

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले सभी सरकारी और नगरपालिका मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए 1.21 लाख रुपए का खास तोहफे का ऐलान किया है।  ताकि उनको प्रोत्साहित किया जा सके।

कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में 1,39,470 लोगों ने जान गवाई

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र में 1,39,470 लोगों ने जान गवाई, इतना ही नहीं इस महामारी के दौरान कई डॉक्‍टरों और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों ने भी अपनी जान गंवाई ।

 

Related posts

गुजरात: रोड शो के बाद इजरायली पीएम ने उड़ाई मोदी के साथ पतंग, चरखा भी चलाया

Rani Naqvi

अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए थे गुलाब सिंह लोधी

Shailendra Singh

अंतरिक्ष में लगाई भारत ने छलांग

Pradeep sharma