featured देश मध्यप्रदेश

हिंदू एकता महाकुंभ में मोहन भागवत ने लोगों को दिलाया संकल्प, कहा- किसी हिंदू को धर्म से विमुख न होने दें

Bhagwat हिंदू एकता महाकुंभ में मोहन भागवत ने लोगों को दिलाया संकल्प, कहा- किसी हिंदू को धर्म से विमुख न होने दें

बुधवार को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्‍दू धर्म छोड़ने वालों की घरवापसी का आह्वान किया। इसके साथ ही मोहन भागवत ने लोगों को इसका संकल्प भी दिलाया।

मोहन भागवत ने दिलाई हिंदू धर्म छोड़ने वालों की घर वापसी की शपथ, यह बातें  कहीं

हिंदू एकता महाकुंभ में मोहन भागवत ने लोगों को दिलाया संकल्प

बुधवार को राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्‍दू धर्म छोड़ने वालों की घरवापसी का आह्वान किया। इसके साथ ही मोहन भागवत ने लोगों को इसका संकल्प भी दिलाया। मोहन भागवत बुधवार को चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भागवत ने कहा कि कलयुग में एकता की शक्ति है, इसलिए हमें अहंकार, स्वार्थ छोड़कर काम करना पड़ेगा।

किसी हिंदू को धर्म से विमुख न होने दें- भागवत

लोगों को संकल्प दिलाते हुए मोहन भागवत ने लोगों ने कहा कि हिंदू धर्म छोड़कर गए भाई-बहनों की घर वापस कराएं और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाएं। साथ ही अब किसी भी हिंदू को धर्म से विमुख नहीं होने दें। इस दौरान उन्होंने धर्माबलंबियों को हिंदू बहनों की अस्मिता और सम्मान की रक्षा करने की भी प्रतिज्ञा दिलाई।

चित्रकूट में तीन दिवसीय हिन्‍दू एकता महाकुंभ

चित्रकूट में तीन दिवसीय हिन्‍दू एकता महाकुंभ चल रहा है। मंगलवार को इस महाकुंभ की शुरुआत 1100 शंखों के नाद से हुई। वहीं महाकुंभ के दूसरे दिन मोहन भागवत ने यहां लोगों को संबोधित किया। इस महाकुंभ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं। महाकुंभ का आयोजन तुलसीपीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होना है।

Related posts

डेंगू के केसों की बढ़ रही संख्या, मेवात में हालात ज्यादा खराब

Rani Naqvi

यूपी न्यूज: बिटिया ने रौशन किया नाम तो शहर ने कुछ इस तरह किया सम्मान

sushil kumar

व्यापारियों के गढ़ सूरत पहुंचे राहुल गांधी, जीएसटी को लेकर सरकार को घेरा

Breaking News