featured

कैसे हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, कौन है जिम्मेदार, देखिए बीजेपी ने क्या कहा?

chandigarh 1641381364 कैसे हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, कौन है जिम्मेदार, देखिए बीजेपी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने आ रहे थे। मौसम खराब होने का कारण उन्हें सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना होना पड़ा। लेकिन रास्ते में एक फाइओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का रास्ता रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक पीएम का काफिला फ्लाइओवर पर रुका रहा।

punjab 1641377796 कैसे हुई प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक, कौन है जिम्मेदार, देखिए बीजेपी ने क्या कहा?

कैसे हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब में इतनी बड़ी चूक देखने को मिली की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते-जाते पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को थैंक्स कह गए। लेकिन यहां शुक्रिया इसलिए नहीं था कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा के पुख्त इंतजाम किए गए थे ये शुक्रिया इसलिए था कि पीएम मोदी एयरपोर्ट तक सुरक्षित वापस पहुंच गए। तस्वीरों में देखिए कैसे पीएम मोदी का काफिला बीच सड़क में रोक दिया गया। इस फ्लाइओवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला लगभग 15 से 20 मिनट तक रुका रहा। इस बीच न तो पंजाब सरकार की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम किए गए और ना ही कुछ और। नतीजा ये रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वापस एयरपोर्ट की ओर लौटना पड़ा। अब जरा समझिए की कैसे देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई।

मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट आया- पीएम मोदी

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने आ रहे थे। मौसम खराब होने का कारण उन्हें सड़क के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना होना पड़ा। लेकिन रास्ते में एक फाइओवर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का रास्ता रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक पीएम का काफिला फ्लाइओवर पर रुका रहा। पीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स ने तुरंत मोर्चा संभाला और लगभग 15-20 मिनट के बाद पीएम मोदी का काफिला वहां से वापस बठिंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ। पीएम की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट आया। वहीं पीएम की सुरक्षा में चूक की खबर आग की तरह फैल गई।

गृहमंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

इसी बीच गृहमंत्रालय की ओर से पंजाब सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांग ली है। इसके अलावा भाजपा प्रधान जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पंजाब सरकार पर बड़े सवाल उठाए हैं। नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री चन्नी पर आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा कि इस दौरान चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने में पंजाब सरकार ने इस बात की भी परवाह नहीं की कि पीएम को भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी है और प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला रखना है।

पीएम मोदी का सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम नहीं था- कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में भाजपा लगातार चन्नी सरकार व कांग्रेस पर हमलावर है. खुद पीएम मोदी ने इस बड़ी लापरवाही पर प्रतिक्रिया दी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी का सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम नहीं था। किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्म मंथन कीजिए। वहीं उन्होंने कहा कि पीएम की फिरोजपुर की रैली रद्द होने का कारण खाली कुर्सियां रहीं। मामले में अब बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है। लेकिन सवाल पंजाब सरकार से भी है कि अगर पीएम मोदी का कार्यक्रम सड़क मार्ग से तय था तो सरकार की ओर से व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

Related posts

खेले के मैदान में भारत को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, चैंपियनशिप की मेजबानी से धोए हाथ..

Mamta Gautam

Joshimath Sinking : जोशीमठ में सबसे पहले खतरनाक भवनों को किया जाएगा ध्वस्त – एस.एस. संधु

Rahul

UP Corona Case Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 232 नए मरीज

Rahul