featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू-कश्मीर में गृहमंत्री अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ली उच्च स्तरीय बैठक, सुरक्षाबलों को आतंक का खात्मा करने को कहा

244 7137564 835x547 m जम्मू-कश्मीर में गृहमंत्री अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ली उच्च स्तरीय बैठक, सुरक्षाबलों को आतंक का खात्मा करने को कहा

जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए हैं। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की।

गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा

जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी गतिविधियों के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए हैं। घाटी पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री श्रीनगर के नौगाम में मारे गए सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद के आवास पर उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे। परवेज को जून 2021 में आतंकियों ने मार गिराया था।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

परवेज के परिजनों से मुलाकात के बाद गृहमंत्री ने घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस बैठक में उपराज्यपाल समेत अन्य एजेंसियों शामिल थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक 4 घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि बैठक में गृहमंत्री ने सुरक्षाबलों को आतंक का खात्मा करने के निर्देश दिए हैं। इस उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है। इसके बाद नागरिकों की हत्याओं में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों तथा देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ क्रेंद सरकार बड़ा कदम उठा सकती है।

शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा काफी अहम

घाटी में आतंकियों के नागरिकों की चयनित हत्याओं के बाद शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।  वहीं परवेज अहमद के परिजनों से मुलाकात से गृहमंत्री ने सुरक्षाबलों में तैनात जवानों और उनके परिजनों को अहम संदेश दिया है। इससे जताया है कि केंद्र सरकार सुरक्षाबलों और उनके परिवार के साथ हर स्थिति में मजबूती के साथ खड़ी है।

Related posts

थोक महंगाई दर में आई गिरावट, जुलाई में घटकर 14 प्रतिशत से नीचे, खाद्य कीमतों में गिरावट का असर

Rahul

राहुल गांधी बने कांग्रेस के अध्यक्ष, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Vijay Shrer

राजस्थान में चली मौत की आंधी कई लोग हुए शिकार

mohini kushwaha