featured देश

हरियाणा में कोरोना संकट:  5 जिलों में बढ़ाई गई पाबंदी, लॉकडाउन जैसे बने हालात

lockdown हरियाणा में कोरोना संकट:  5 जिलों में बढ़ाई गई पाबंदी, लॉकडाउन जैसे बने हालात

हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच अधिकारियों ने गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पांच जिलों में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और खेल परिसरों को दो जनवरी से 12 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया।

Educational institutions closed till 12, markets will open till 5 pm | शिक्षण  संस्थान 12 तक बंद, बाजार 5 बजे तक खुलेंगे - Dainik Bhaskar

हरियाणा में कोरोना संकट के बीच 5 जिलों में पाबंदी

कोरोना और ओमिक्रॉन के डबल अटैक से देश के कई राज्यों में सख्ती बढ़ गई है। हरियाणा में भी कोरोना और ओमिक्रॉन लगातार पैर पसार रहा है। हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच अधिकारियों ने गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पांच जिलों में सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और खेल परिसरों को दो जनवरी से 12 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया।

11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्री कर्फ्यू

हरियाणा में कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है। बीते दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। जिसके चलते हरियाणा के कई जिलों में लाकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलावा अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में पाबंदियां लागू होंगी। यह आदेश ऐसे दिन आया है जब राज्य में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्री कर्फ्यू लगाया गया है।

100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी

वहीं दुकाने को खोलने और बंद करने के समय में भी बदलाव किया गया है। कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। बाजार, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थल सहित तमाम सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सार्वजनिक स्थान पर 100 से अधिक लोगों के जमा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वहीं बार और रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।

15 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

वहीं प्रदेश में अब 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। बता दें कि प्रदेश के 5 जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जिसके चलते अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसी को देखते हुए सरकार की ओर से बंदिशें लगाई गई हैं।

Related posts

MSME DAY: उद्यमी बोले- एमएसएमई को ऑक्सीजन की जरूरत

Shailendra Singh

1 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

मथुरा: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं पहुंची एंबुलेंस

Pradeep sharma