September 10, 2024 5:26 am
featured देश

दिल्ली के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास, करियर के लिए मिलेगा एक्सपोर्ट्स का साथ

मनीष दिल्ली के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास, करियर के लिए मिलेगा एक्सपोर्ट्स का साथ

दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर से हैप्पीनेस क्लास शुरु हो गई है। इसी के साथ छात्रों के लिए करियर कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है।

सीनियर छात्रों के लिए करियर कॉन्क्लेव

वर्तमान में दिल्ली के स्कूलों में सीनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए करियर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इस करियर कॉन्क्लेव में एक्सपोर्ट द्वारा छात्रों को 12वीं के बाद उच्च शिक्षा और करियर संबंधित गाइडेंस दी जा रही है। करियर कॉन्क्लेव में आसपास के स्कूलों के छात्रों को करियर संबंधित गाइडेंस देने के लिए बुलाया जा रहा है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिया जायजा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को सर्वोदय कन्या विद्यालय पंडारा रोड औचक का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्रों के साथ उनकी पढ़ाई को लेकर चर्चा भी की।

Happiness Class दिल्ली के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास, करियर के लिए मिलेगा एक्सपोर्ट्स का साथ

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने स्कूल में हैप्पीनेस करिकुलम क्लासेस का भी जायजा लिया और बच्चों से उनके अनुभव को जाना। छात्रों ने बताया कि हैप्पीनेस क्लास में कहानियां सुनाने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां और माइंडफूलनेस करवाया जाता है। बच्चों ने बताया कि माइंडफूलनेस के अभ्यास से वह अपनी पढ़ाई एवं अन्य चीजों में अच्छे से ध्यान लगा पाते हैं।

दिल्ली सरकार का बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत 50000 स्टार्टअप में से 1000 स्टार्टअप शॉर्टलिस्टेड होकर दूसरे चरण में पहुंचेंगे। अगले चरण में 100 स्टार्टअप को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

 

Related posts

फिर पड़ी महंगाई की मार, जानिए क्या-क्या हुआ महंगा

bharatkhabar

भाकपा की 23 वीं कांग्रेस में वामपंथी नेता सुधाकर रेड्डी सर्वसम्मति तीसरी बार पार्टी महासचिव निर्वाचित हुए

Rani Naqvi

दिल्ली पुलिस में कोरोना का कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

Rahul