featured देश

प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली में जले पटाखे, लोगों को सांस लेने में हो रही है दिक्कत

प्रदूषण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों प्रतिबंध के बावजूद भी दिवाली की रात खूब आतिशबाजी हुए। इसका नतीजा यह है कि हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब हो गया है। जिससे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली सहित कई राज्यों में टूटा रिकॉर्ड

दिल्ली के कई इलाकों के साथ ही यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स का 999 का आंकड़ा पार हो चुका है। 

प्रतिबंधों के बावजूद जले पटाखे

राजधानी दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर लगभग 1 महीने पहले ही रोक लगा दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं माने जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के साथ ही हरियाणा में भी पटाखों पर प्रतिबंध था।

प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 के पार हो चुका है। दिल्ली के सबसे रिहायशी इलाके माने जाने वाला इंडिया गेट, जवाहरलाल नेहरू, श्रीनिवासपुरी, नोएडा और गाजियाबाद के सभी स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 का आंकड़ा तो चुका है

Related posts

सरकार किसानों पर आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है- आप सांसद सुशील गुप्ता

Rani Naqvi

कुलपति का अजीबोगरीब बयान, टेस्ट ट्यूब तकनीक से जन्मे थे कौरव

Ankit Tripathi

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर जारी, तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरपर्सन अशरफ सेहराई का बेटा घिरा

Rani Naqvi