featured क्राइम अलर्ट देश

नेताओं के फोन टेप करवाने का आरोप , IPS अफसर रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज , कोडनेम से लेकर ड्रग्स कनेक्शन

rashmi shukla ips नेताओं के फोन टेप करवाने का आरोप , IPS अफसर रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज , कोडनेम से लेकर ड्रग्स कनेक्शन

महाराष्‍ट्र पुणे पुलिस ने कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी और पुणे की पूर्व पुलिस प्रमुख रश्मि शुक्ला के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

u नेताओं के फोन टेप करवाने का आरोप , IPS अफसर रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज , कोडनेम से लेकर ड्रग्स कनेक्शन

रश्‍मि शुक्ला पर वर्ष 2015 से 2019 के बीच नेताओं की गैर-कानूनी तरीके से कथित फोन टैपिंग का आरोप है। शुक्ला के खिलाफ यह प्राथमिकी तीन-सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े

 

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने की जबरदस्त कमाई, तीन दिनों में कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़

 

हैदराबाद में हैं रश्मि शुक्ला

शुक्ला मार्च 2016 से जुलाई 2018 तक पुणे की पुलिस आयुक्त थीं और इस समय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर हैदराबाद में तैनात हैं। साल 2021 में महाराष्ट्र विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान एक सदस्य के सवाल के जवाब में वर्ष 2015 से वर्ष 2019 के बीच नेताओं के फोन की कथित गैर-कानूनी टैपिंग के आरोपों की जांच के लिए तत्कालीन डीजीपी संजय पांडेय की अध्यक्षता में समिति बनाई गई थी।

rashmi shukla ips नेताओं के फोन टेप करवाने का आरोप , IPS अफसर रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज , कोडनेम से लेकर ड्रग्स कनेक्शन

महाराष्ट्र कैडर की आईपीएस अधिकारी और सीआरपीएफ में अडिशनल डीजी रश्मि शुक्ला पर अवैध फोन टैपिंग मामले में पुणे में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन टैप करने का आरोप लगाया गया है। फोन टैपिंग मामले से जुड़ी एक एफआईआर पिछले साल बीकेसी में भी दर्ज हुई थी। उस एफआईआर में हालांकि रश्मि शुक्ला का नाम नहीं था, अज्ञात व्यक्तियों का नाम लिखा था, लेकिन मुंबई साइबर पुलिस स्टेशन ने रश्मि शुक्ला से पूछताछ की थी।

u नेताओं के फोन टेप करवाने का आरोप , IPS अफसर रश्मि शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज , कोडनेम से लेकर ड्रग्स कनेक्शन

पुणे पुलिस के अनुसार, रश्मि शुक्ला पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुछ महीने पहले नाना पटोले ने आरोप लगाया था कि उनका फोन 2016-2017 के दौरान इस बहाने टैप किया गया था कि यह नंबर ड्रग तस्करी में शामिल किसी अमजद खान का है। पटोले के अनुसार, उस दौरान वह सांसद थे और उनके फोन टैप करने का कोई कारण नहीं था। यह उनके राजनीतिक करियर को नष्ट करने का प्रयास था।

 

फोन टैपिंग में यूज किए गए कोडनेम

पटोले ने तब यह भी आरोप लगाया था कि उनकी जानकारी में एक केंद्रीय मंत्री के पीए, एक पूर्व सांसद व कुछ अन्य लोगों के भी फोन टैप किए गए थे। तीन पन्नों की प्राथमिकी के अनुसार शुक्ला ने पटोले, तत्कालीन भाजपा विधायक आशीष देशमुख, निर्दलीय विधायक बच्चू कडू और निर्दलीय राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े के फोन टैप करते समय कोडनेम का इस्तेमाल किया था।

ये रहे कोडनेम नाम

पटोले के नंबर का कोडनेम ‘अमजद खान’, काकड़े को ‘तरबेज सुतार’ और ‘अभिजीत नायर’, आशीष देशमुख को ‘रघु चोरगे’ और ‘हिना महेश सालुंके’, वहीं बच्चू कडू का नाम ‘निजामुद्दीन शेख’ रखा गया था।

 

रिपोर्ट में ये आया सामने

हाल में समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि पुणे में पुलिस आयुक्त रहने के दौरान रश्मि शुक्ला ने गैर-कानूनी तरीके से फोन टैप किए, इसलिए उनके और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्राथमिकी ऐसे समय में आई है जब केंद्रीय एजेंसियों ने एमवीए सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

Related posts

Breaking News

टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड कप्तान ने की बड़ी गलती! भारतीय टीम को मिल सकता है बड़ा फायदा

mahesh yadav

अजीब प्रेम कहानी, प्रेमी ने पहले प्रेमिका को किया गोलियों से छलनी, फिर खुद को गोली से उड़ाया

Rani Naqvi