featured देश मनोरंजन

कृषि कानून वापस लेने के ऐलान से खुश नहीं कंगना, कहा- जिहादी देश चाहने वालों को बधाई

kangna ranaut panga कृषि कानून वापस लेने के ऐलान से खुश नहीं कंगना, कहा- जिहादी देश चाहने वालों को बधाई

केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध के बाद तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। लेकिन कंगना रनौत पीएम मोदी के इस फैसले से खुश नहीं हैं।

Kangana on Padamshree Return: कंगना विवादित बयान पर कायम, कहा - गलत साबित  करें तो लौटा दूंगी पद्मश्री | Kangana stood by her controversial statement  said If someone proves it wrong then

कृषि कानून वापस लेने के ऐलान से खुश नहीं कंगना

केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध के बाद तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया। एक और बीजेपी के तमाम नेता पीएम के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो दूसरी ओर कंगना रनौत पीएम मोदी के इस फैसले से खुश नहीं हैं।

Kangana Ranaut Recent Tweet Hints Towards Join Politics Says I Might H -  Kangana Ranaut ने राजनीति में उतरने की तरफ किया इशारा? ट्वीट कर कहा- वैसे  तो सिनेमा प्यार है लेकिन

ये भी पढ़ें:-

सालभर के संघर्ष के बाद जीत गया किसान, कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान लेकिन राह नहीं थी आसान

जिहादी देश चाहने वालों को बधाई- कंगना

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत भी कृषि कानूनों की वापसी पर निराश हैं। कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर नाराजगी और निराशा जाहिर करते हुए इसे दुख और शर्मनाक बताया। साथ ही भार देश को जिहादी देश तक बोल गईं।

कंगना रनौत ने बताया अपना दर्द बोलीं- मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक तौर पर हो  रहा है शोषण - Kangana ranaut disturbed says i am being mentally emotionally  and physically tortured after ...

‘दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत’

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा ‘दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है, उन सभी बधाई जो ऐसा चाहते हैं’

kangana ranaut to contest election from mandi: Kangana Ranaut Mandi News:  Kangana Ranaut could get BJP ticket for Mandi bypoll: मंडी लोकसभा सीट से  उम्मीदवार हो सकती हैं ऐक्ट्रेस कंगना रनौत, बीजेपी

किसानों का कंगना ने बताया था आतंकी

बता दें, इससे पहले कृषि बिल के समर्थन में कंगना ने किसानों को आतंकी तक कह दिया था। उन्होंने लिखा था- प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी। इतना ही नहीं एक अन्य बयना में कंगना ने देश की आजादी को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर कंगना का काफी विवाद हो रहा है।

Related posts

शाम पांच बजे तक ये रहा वोटिंग प्रतिशत, देखें उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ राज्यों के मतदान

bharatkhabar

राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कारित किया

Rani Naqvi

नोएडा मेट्रो लाइन में स्टेशन कंट्रोलर निकिता वैद ने केबीसी में जीते 3 लाख 20 हजार रुपये

Rani Naqvi